Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bike Rental Scheme: गोवा की तर्ज पर दिल्ली में भी किराए पर मिलेंगे बाइक-स्कूटर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 08:30 AM (IST)

    Delhi Tourism Bike Rental Scheme किराये पर बाइक-स्कूटर योजना (Rent a motor cycle scheme) को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार लगातार प्रयासरत है। बताया जा रहा है कि दिल्ली परिवहन विभाग किराये पर बाइक स्कीम को लेकर ड्राफ्ट तक तैयार कर चुका है।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को ज्याजा तवज्जो दी जाएगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गोवा की तर्ज पर दिल्ली में भी जल्द बाइक-स्कूटर किराये पर मिल सकते हैं। आप इन्हें किराये पर लेकर सैर सपाटा भी कर सकते हैं और अपने जरूरी काम भी निपटा सकते हैं। परिवहन विभाग ने इस संबंध में योजना तैयार कर ली है। जल्द ही इसे परिवहन मंत्री को दिखाकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा किराये पर दोपहिया वाहन देने की योजना काफी पहले अधिसूचित की जा चुकी है। इसमें आवेदन करने वाले को एसटीए द्वारा लाइसेंस दिया जाता है। बाइक-स्कूटर को कमर्शियल परमिट मिलेगा। ऑपरेटर के पास कम से कम पांच बाइक होनी चाहिए। हालांकि पांच साल की लाइसेंस फीस कितनी होगी, इसका फैसला राज्य का परिवहन विभाग लेगा। परिवहन विभाग की ओर से इस स्कीम के ड्राफ्ट का प्रजेंटेशन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को दिया जाएगा। अनुमति मिलने पर इसे एसटीए बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। वहां से भी स्वीकृत हो जाने पर इसकी अधिसूचना जारी कर इसे क्रियान्वित किया जाएगा। इस स्कीम के तहत बाइक-स्कूटर का किराया बहुत ज्यादा नहीं होगा। इन्हें दिल्ली से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बता दें कि गोवा की तर्ज पर दिल्ली में भी घूमने-फिरने के लिए पर्यटकों को बाइक-स्कूटर किराये पर मुहैया कराने की दिशा में दिल्ली परिवहन विभाग अपनी महत्वाकांक्षी योजना को अंजाम देने में जुटा हुआ है। हालांकि,  दिल्ली सरकार की इस योजना को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में अनुमति मिलना बाकी है। किराये पर बाइक-स्कूटर योजना (Rent a motor cycle scheme) को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार लगातार प्रयासरत है। बताया जा रहा है कि दिल्ली परिवहन विभाग किराये पर बाइक स्कीम को लेकर ड्राफ्ट तक तैयार कर चुका है। आगामी कुछ सप्ताह के भीतर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के समक्ष इस स्कीम का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना में बाइक के साथ हर तरह के दुपहिया वाहनों को शामिल किया जाएगा। संभव है कि इसमें साइकिल को भी शामिल कर लिया जाए। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को ज्याजा तवज्जो दी जाएगी।

    अन्य राज्यों से आए पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटक दिल्ली सरकार की इस स्कीम को सर्वाधिक लाभ उठा सकेंगे। दरअसल, अन्य राज्यों से आए लोगों को टैक्सी-ऑटो के जरिये घूमना-फिरना काफी खर्चीला पड़ता है। वहीं, ट्रैफिक जाम के चलते ऑटो-टैक्सी के जरिये पर्यटन का मजा किरकिरा हो जाता है। जाहिर है कि पर्यटक यह चाहता है कि वह अपने मुताबिक और मर्जी से कहीं भी रुक सके और फिर अपनी मर्जी से यात्रा कर सके। इस लिहाज किराये पर बाइक-स्कूटर राहत भरी स्कीम साबित होगी।

    बता दें कि इस योजना में आवेदन करने वाले ऑपरेटर्स को एसटीए द्वारा लाइसेंस दिया जाता है। स्कीम के अंदर पांच साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा और बाइक को कमर्शल गाड़ी का परमिट भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत ऑपरेटर के पास आधा दर्जन बाइक होना बेहद जरूरी होगा।

    स्कीम के बारे में यह भी जानें

    • बाइक या फिर स्कूटर, इनका इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट होने के साथ- साथ मोटर वीकल टैक्स भरने की शर्त पूरी करनी होगा।
    • योजना के तहत किराये लेने वाला शख्स बाइक को दिल्ली से बाहर लेकर नहीं जाया जा सकेगा।
    • बाइक-स्कूटर के साथ आने वाले समय में साइकिल भी शामिल करने की योजना है।
    • किराये पर दी जाने वाली बाइक में जीपीस की सुविधा भी होनी चाहिए।
    • किराया कितना होगा इसपर आगामी बैठकों में निर्णय लिया जा सकता है।
    • किराया दिल्ली सरकार तय नहीं करेगी और यह मार्केट के हिसाब से तय होगा।
    • किराया इस तरह तय किया जाएगा, जिससे ऑपरेटरों का आर्थिक फायदा भी हो, साथ ही स्कीम भी सफल हो।

     

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो