Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सप्ताह फिर करवट लेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश; बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jan 2022 09:02 AM (IST)

    Delhi Weather News Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन यानी बुधवार तक यह राहत बरकरार रहेगी। इस दौरान न्यूनतम और अधिकत दोनों ही तापमान में और वृद्धि होगी। इसके बाद बृहस्पतिवार और बुधवार को बारिश होगी।

    Hero Image
    इस सप्ताह फिर करवट लेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 दिन होगी बारिश; यलो अलर्ट जारी

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भीषण गर्मी और शीतलहर के साथ बर्फीला हवाओं से राहत का सिलसिला जारी है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सप्ताह की शुरुआत ठंड से राहत के साथ शुरू हुई और कोहरे ने भी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं किया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन यानी बुधवार तक यह राहत बरकरार रहेगी। इस दौरान न्यूनतम और अधिकत दोनों ही तापमान में और वृद्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बृहस्पतिवार से मौसम फिर करवट लेगा। बारिश होगी और तापमान भी गिरेगा। हालांकि, इस बारिश से पूर्व की तरह ठंड नहीं लौटेगी, लेकिन इसमें थोड़ा इजाफा जरूर होगा। इसके बाद बारिश का असर कम होते ही एक बार फिर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होने के साथ ठंड से लगातार राहत मिलती रहेगी लेकिन पूरी  तरह से ठंड से राहत पाने के लिए फरवरी के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा।

    वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से आसमान साफ होने और लगातार धूप खिलने से दिल्ली में ठिठुरन से अब निजात मिलने लगी है। दिन का तापमान सामान्य स्तर पर आ गया है, जबकि न्यूनतम भी सामान्य के करीब ही है।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पिछले कुछ दिनों की तरह ही सोमवार को भी दिनभर आसमान साफ रहेगा। यह अलग बात है कि दिन में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यह एक तरह से राहत की तरह है।

    वहीं, मौैसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दो से चार फरवरी के बीच जहां पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। दिल्ली में बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दिन 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज झोंकेदार हवा के साथ बारिश होगी। शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस बारिश से एक बार फिर तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड में थोड़ा इजाफा होगा।

    इससे पहले रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 22.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 42 से 94 प्रतिशत रहा। पीतमपुरा दिल्ली का सबसे कम ठंडा इलाका रहा जहां दिन का तापमान 23.5 और रात का 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ने वाली है ठंड! पढ़िए कोहरा और बारिश को लेकर मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

    यह भी पढ़ेंः NDA Exam 2022: इन स्‍मार्ट टिप्‍स और ट्रिक्‍स को रखेंगे याद तो आसानी से क्लियर कर सकते हैं परीक्षा

    साइबर सिक्योरिटी में नौकरी की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगा सैलरी पैकेज, पढ़ें- कैसे करें कोर्स 

    48-72 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश; आइएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट

    40 साल पहले हुई एक फांसी बन गई इतिहास, 2 घंटे के लिए मौत को मात दे बैठा एक शख्स