Indian Railways News : नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर सवा दो घंटे और सिद्धबली एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चलेगी
गुरुवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें समय पर हैं लेकिन कई लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बरौनी और दरभंगा हमसफर विशेष जैसी कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें भी देरी से हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। देरी के चलते कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें समय पर चल रही हैं। लेकिन, कई लोकल ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। वहीं, लंबी दूरी की बरौनी व दरभंगा हमसफर विशेष सहित कुछ ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चार-चार घंटे लेट हो रहीं ट्रेनें
देरी से आने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष (02570) अपने निर्धारित समय दोपहर 12.15 बजे की जगह सवा दो घंटे के विलंब से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। पुरानी दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह सात बजे की जगह चार घंटे के विलंब से पूर्वाह्न11 बजे चलेगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ होगी कम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया ये बड़ा फैसला
लोकल ट्रेनों के समय पर भी पड़ा असर
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर व बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एईएमयू दो घंटे और पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू व खुर्जा-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस एक घंटे के विलंब से चल रही है। दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू, गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू, सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें 15 मिनट से लेकर 45 मिनट के विलंब से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- आठ घंटे पहले बनेगा चार्ट और डिपार्चर से 15 मिनट पहले तक मिलेगा टिकट, आठ वंदे भारत एक्सप्रेस में ये सुविधा शुरू
देरी से दिल्ली पहुचंने वाली मुख्य ट्रेनें
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)-चार घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569)-पौने सात घंटे
- जम्मतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-तीन घंटे
- इस्माइलपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस-ढाई घंटे
- गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव टर्मिनल-सवा दो घंटे
- चंडीगढ़-धनबाद विशेष (03312)-तीन घंटे
यह भी पढ़ें- Indian Railway News: अयोध्या-जनकपुर नई ट्रेन के लिए अभी करना होगा इंतजार, भारत-नेपाल वार्ता अटकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।