Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: अयोध्या-जनकपुर नई ट्रेन के लिए अभी करना होगा इंतजार, भारत-नेपाल वार्ता अटकी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:57 AM (IST)

    Indian Railway News गोरखपुर के रास्ते अयोध्या से जनकपुर के बीच प्रस्तावित नई ट्रेन का इंतजार अभी भी जारी है। रूट और टाइम टेबल तय होने के बाद भी भारत और नेपाल सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के चलते प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है और अब रेलवे को नया रूट और ठहराव तय करना होगा।

    Hero Image
    रूट और टाइमटेबल तय होने के बाद भी आज तक नहीं बनी भारत व नेपाल सरकार के बीच बात। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते अयोध्या से जनकपुर के बीच नई ट्रेन के लिए अभी इंतजार करना होगा। रूट, ठहराव और टाइम टेबल निर्धारित करने के बाद भी आज तक भारत व नेपाल सरकार के बीच बात नहीं बन पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले साल ही अपनी सहमति दे दी थी। रेल मंत्रालय ने भी नेपाल सरकार से वार्ता शुरू कर दी। लेकिन, नेपाल में राजनीतिक उठापटक के चलते दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय स्थापित नहीं हो पाया।

    जानकारों का कहना है कि नेपाल में सरकार बदलने के साथ नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। नई ट्रेन के लिए जो रूट और ठहराव तैयार हुआ है, उसपर अब अन्य नई ट्रेनें चलने लगी हैं। अयोध्या-जनकपुर नई ट्रेन चलाने के लिए रेलवे को फिर से नया रूट, ठहराव व समय तैयार करना होगा।

    यद्यपि, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे ने आपसी सहमति से ट्रेन का नंबर, रूट, ठहराव और समय भी निर्धारित कर लिया है। उत्तर रेलवे ने 03219/03220 नंबर की स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन स्पेशल के रूप में चलाने की योजना बनाई है, जो बाद में नियमित ट्रेन के रूप में चलने लगेगी।

    ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और जयनगर के रास्ते नेपाल के जनकपुर पहुंचेगी। श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम और माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर नगरी तक ट्रेन से आने-जाने में कुल 22:20 घंटे समय लगेगा।

    प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार ट्रेन लगभग 1000 किमी की दूरी 24 घंटे में पूरी कर लेगी। ट्रेन जनकपुर से चलकर प्रत्येक शनिवार को सुबह 06:10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसके लिए ट्रेन कटरा स्टेशन पर सुबह 05:25 बजे प्वाइंट इंटरचेंज करती। रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर बोर्ड ने नई ट्रेन को वर्ष 2025 के टाइम टेबल में जारी करने का भी निर्णय ले लिया था। लेकिन, अभी तक प्रस्ताव फाइलों से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और नई अमृत भारत, दिल्ली-अमृतसर की राह होगी आसान

    नेपाल सरकार ने भी पूरी कर ली तैयारी

    रेल मंत्रालय की पहल पर नेपाल सरकार ने भी पिछले साल ही नई ट्रेन चलाने की अपनी तैयारी पूरी कर ली। प्रस्ताव के अनुसार नई ट्रेन जनकपुर से शनिवार को दोपहर 01:30 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को सुबह 4:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

    अयोध्या से यह ट्रेन शाम 17 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 8:00 बजे जनकपुर पहुंचेगी। ट्रेन परिचालन के लिए नेपाल मंत्रालय ने जनकपुर जयनगर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों की स्थिति और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया है। नेपाल सरकार ने भारत से अपनी तैयारियां भी साझा कर ली हैं।