Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और नई अमृत भारत, दिल्ली-अमृतसर की राह होगी आसान
गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी जिससे छपरा से दिल्ली का सफर आसान होगा। रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे को यह सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चल सकती है जिससे पूर्वांचल के लोगों को सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ट्रेनों की तिथि समय और मार्ग पर विचार कर रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में एक और नई ट्रेन का उपहार देने की तैयारी शुरू कर दी है।
नई ट्रेन गोरखपुर के रास्ते छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चल सकती है। नई अमृत भारत ट्रेन से दिल्ली जाने वाले बिहार और गोरखपुर खासकर पूर्वांचल के लोगों की राह आसान होगी। दिल्ली व पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
जानकारों का कहना है कि गोरखपुर के रास्ते उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बापूधाम मोतिहारी आदि प्रमुख स्टेशनों से नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन आरंभ हो गया है। अब छपरा और सिवान क्षेत्र ही नई अमृत भारत ट्रेन से वंचित रह गए हैं। रेलवे बोर्ड अब दक्षिणी बिहार के गया आदि से नई अमृत भारत ट्रेन की तैयारी कर रहा है।
दक्षिणी बिहार के साथ छपरा से भी अमृत भारत ट्रेन चलाने पर विचार-विमर्श तेज कर दिया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे समेत अन्य जोनल रेलवे के संबंधित विभागों और अधिकारियों ने ट्रेनों की तिथि, समय, मार्ग और ठहराव पर मंथन आरंभ कर दिया है।
तिथि, रूट और मार्ग पर आपसी सहमति बनते ही नई ट्रेन की घोषणा हो जाएगी। अगर तिथि, रूट और मार्ग पर सहमति नहीं बनी तो रेलवे बोर्ड पहले से चल रहीं किसी एक स्पेशल ट्रेन की जगह ही अमृत भारत का संचालन शुरू करा देगी।
गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं। 14048/14047 नंबर की नई अमृत भारत ट्रेन नौ अगस्त से दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन, 26 जुलाई से 5561/15562 नंबर की गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत, 29 जुलाई से 15567/15568 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को दिल्ली नहीं जाएगी ये ट्रेनें, रेल यात्रियों को होगी भारी परेशानी
अमृत भारत एक नान एसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें शयनयान (स्लीपर) और साधारण (जनरल) के कोच लगते हैं। इस ट्रेन की गति अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। इसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं, जो पुश और पुल तकनीक पर चलते हैं।
इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं मिलती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।