15 अगस्त को दिल्ली नहीं जाएगी ये ट्रेनें, रेल यात्रियों को होगी भारी परेशानी
हापुड़ में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों से शटल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली के तिलक ब्रिज तक नहीं जाएगी। दो एक्सप्रेस ट्रेनें भी देरी से चलेंगी। दिल्ली-कोटद्वार सिद्धवली जनशताब्दी एक्सप्रेस 110 मिनट और देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 70 मिनट लेट होगी। बुलंदशहर-तिलक ब्रिज शटल पैसेंजर ट्रेन केवल साहिबाबाद तक ही चलेगी। इस बदलाव से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शटल पैसेंजर ट्रेन का संचालन दिल्ली के तिलक ब्रिज तक नहीं होगा। वहीं हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंब से संचालन कराया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 12038 दिल्ली - कोटद्वार सिद्धवली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 15 अगस्त को दिल्ली रेलवे स्टशन से 110 मिनट के विलंब से कराया जाएगा।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14042 देहरादून-दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस को 14 अगस्त को देहरादून स्टेशन से 70 मिनट विलंब से संचालन कराया जाएगा।
वहीं गाड़ी संख्या 64567 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज शटल पैसेंजर ट्रेन का संचालन 15 अगस्त को साहिबाबाद तक ही कराया जाएगा। यह ट्रेन साहिबाबाद से तिलक ब्रिज तक निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।