दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ होगी कम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया ये बड़ा फैसला
सांसद अतुल गर्ग ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को दिल्ली के उपनगरीय टर्मिनल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। विजयनगर की खाली जमीन का उपयोग टर्मिनल बनाने में किया जा सकता है जिससे दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों का बोझ कम होगा। रेल मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दी और समन्वय की जिम्मेदारी सांसद को सौंपी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बृहस्पतिवार को दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को दिल्ली रेलवे स्टेशन के उपनगरीय टर्मिनल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।
सांसद ने कहा कि विजयनगर में रक्षा विभाग की 500 एकड़ भूमि खाली है। यह जमीन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक है, इसलिए जमीन का इस्तेमाल उपनगरीय टर्मिनल बनाने में किया जा सकता है।
उपनगरीय टर्मिनल बनने के बाद गाजियाबाद में वर्तमान से अधिक ट्रेनों के स्टापेज होंगे। इससे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भार कम होगा। गाजियाबाद, नोएडा सहित आसपास के अन्य जनपदों के लोग गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
रेल मंत्री ने सांसद के प्रस्ताव को मौखिक स्वीकृति देते हुए जल्द ही पत्राचार करने की बात कही है। उन्होंने परियोजना के लिए रेलवे , रक्षा विभाग, शहरी विकास मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन से समन्वय की जिम्मेदारी सांसद को सौंपी है। सांसद ने मुरादनगर और पिलखुवा स्टेशन पर भी ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।