आठ घंटे पहले बनेगा चार्ट और डिपार्चर से 15 मिनट पहले तक मिलेगा टिकट, आठ वंदे भारत एक्सप्रेस में ये सुविधा शुरू
दक्षिण रेलवे ने आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नई टिकट बुकिंग सुविधा शुरू की है जिसके तहत अब ट्रेन के प्रस्थान से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सुविधा अभी कोयंबटूर-बेंगलुरु और चेन्नई-विजयवाड़ा रूट पर शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा जिससे यात्रियों को वास्तविक समय पर टिकट मिल सकेगा।

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्लीः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव कर रहा है। चार घंटे की जगह आठ घंटा पहले आरक्षण चार्ट बनाने की व्यवस्था की गई है।
अब ट्रेन के प्रस्थान के 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग की सुविधा देने की तैयारी है। अभी दक्षिण रेलवे में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में इसे शुरू किया गया है।
आठ वंदे भारत ट्रेनों में इस व्यवस्था को लागू करने के परिणाम का अध्ययन किया जाएगा और अगर प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।
चार्ट बनने के बाद यात्री के पास करंट टिकट लेने का विकल्प रहता है। सीट खाली रहने पर यात्री रेलवे स्टेशन पर बने करंट टिकट काउंटर या फिर ऑनलाइन टिकट खरीद सकता है।
यह सुविधा सभी स्टेशनों पर नहीं है। ट्रेन का जहां चार्ट बनता है सिर्फ उसी स्टेशन से करंट टिकट बुक किया जा सकता है।
इस कारण ट्रेन में सीट खाली होने के बाद भी यात्री उसे बुक करने से वंचित रह जाते हैं। इसे ध्यान में रखकर नई सेवा शुरू करने की तैयारी है।
इसमें ट्रेन के ठहराव वाले प्रत्येक स्टेशन पर टिकट बुक करने की सुविधा होगी। इसके लिए दक्षिण रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली में बदलाव किया है। कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा सहित आठ वंदे भारत ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण रेलवे में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह सफल रहा तो चरणबद्ध तरीके से सभी वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को वास्तविक समय पर टिकट उपलब्ध कराना है।
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से कुछ देर पहले यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा।पिछले माह से ही रेलवे ने ट्रेन के प्रस्थान समय से आठ घंटे पहले चार्ट बनाने की सुविधा शुरू की है।
पूर्व में चार घंटे पहले चार्ट बनता था जिससे टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रियों के पास अन्य विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त समय नहीं रहता था। अब उन्हें अधिक समय मिल जाता है। इन यात्रियों के लिए भी 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करने की सुविधा लाभदायक हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।