दिल्ली-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बनेगा कानून, दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल
दिल्ली सरकार निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाएगी जिसमें उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगेगा। दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अस्पताल में भर्ती हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार आगामी मानसून सत्र में निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए एक विधेयक पेश करेगी।
29 अप्रैल को पारित कैबिनेट द्वारा अनुमोदित अध्यादेश के अनुसार, यह विधेयक उन स्कूलों पर कठोर दंड लगाता है जो पहली बार मनमाने ढंग से फीस बढ़ाते हैं। स्कूलों पर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें कुख्यात बिल्ला समेत पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। बिल्ला पिछले दो सालों में दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को दर्जनों कट्टे और पिस्तौलें सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने बमनौली इलाके से बिल्ला को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर भरतपुर में हथियार बनाने के औजार बरामद किए। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली में 16 IAS सहित 22 अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव
दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है जिनमें आईएएस और दानिक्स अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के सचिव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उपराज्यपाल के निर्देश पर हुए इस बदलाव में कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं जबकि परिवहन विभाग में भी कई तबादले किए गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर...)
झारखंड के शिक्षा मंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और न्यूरो सर्जन उनकी जांच कर रहे हैं। अस्पताल ने भर्ती की पुष्टि की है हालांकि अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है। (पढ़ें पूरी खबर...)
गुरुग्राम जमीन घोटाला: Robert Vadra को कोर्ट ने जारी किया नोटिस
गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले बहस के लिए यह नोटिस जारी किया। यह मामला 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन खरीद से जुड़ा है जिसे राॅबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा था। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। (पढ़ें पूरी खबर...)
फरीदाबाद के चार सरपंचों को PM Modi करेंगे सम्मानित
फरीदाबाद सहित हरियाणा के चार सरपंचों को स्वच्छता और जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेंगे। जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने गांवों का दौरा कर इन सरपंचों का चयन किया है। सरपंचों को दिल्ली में 13 अगस्त को पहुंचने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। फरीदाबाद के उपेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।