बाथरूम में फिसल कर गिरे झारखंड के शिक्षा मंत्री, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती
Ramdas Soren Health Update झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और न्यूरो सर्जन उनकी जांच कर रहे हैं। अस्पताल ने भर्ती की पुष्टि की है हालांकि अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Ramdas Soren health update: बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एयर लिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। दोपहर 1:50 पर उन्हें अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी है। अपोलो के न्यूरो सर्जन स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। हॉस्पिटल ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।