Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को फरीदाबाद के इन चार सरपंचों को PM Modi करेंगे सम्मानित, पूरे हरियाणा में पाई ये बड़ी उपलब्धि

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:52 PM (IST)

    फरीदाबाद सहित हरियाणा के चार सरपंचों को स्वच्छता और जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेंगे। जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने गांवों का दौरा कर इन सरपंचों का चयन किया है। सरपंचों को दिल्ली में 13 अगस्त को पहुंचने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। फरीदाबाद के उपेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    Hero Image
    प्रदेश के चार सरपंच बने स्वच्छता प्रहरी, पीएम करेंगे सम्मानित। फाइल फोटो

    सुभाष डागर, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)।  यदि इंसान कुछ करना चाहे तो उसके रास्ते में कितनी ही परेशानी आएं आखिर वह अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं। ऐसा ही मुकाम को प्रदेश के चार सरपंचों ने स्वच्छता, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में सम्मानित करेंगे। सरपंचों का चयन जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने गांवों का दौरा करके किया है। सरकार की तरफ से सरपंचों को निमंत्रण मिल चुका है।

    यह 13 अगस्त को दिल्ली हरियाणा में भवन में पहुंच जाएंगे और स्वतंत्रता दिवस तक यहीं पर ठहरेंगे। इनके लिए सरकार ने जिला फरीदाबाद के स्वच्छता मिशन के परियोजना अधिकारी उपेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी लगाया है।

    जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने फरीदाबाद के तिगांव खंड के बहादुरपुर गांव के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा, भिवानी जिले के सिवानी खंड के शेरपुरा गांव की महिला सरपंच सुमित्रा देवी, महेंद्रगढ़ जिले के अटेली खंड के नीरपुर राजपूत गांव के सरपंच रतनपाल सिंह तथा करनाल जिले के नीलोखेड़ी खंड के सुल्तानपुर गांव के सरपंच जसमेर सिंह शामिल हैं।

    मैंने जल संरक्षण के लिए गांव की जोहड़ के पानी को फसलों की सिंचाई में प्रयोग करने के लिए खेतों में पाइप लाइन डलवाई है। हर पांच एकड़ पर पानी के लिए निकास बनाया है। इससे भूजल संरक्षण हो रहा है। स्कूल के प्रांगण को पांच लाख रुपये की लागत से पार्क बनवाया है। घूमने के लिए टाइलों से ट्रैक बनाया है। ट्रैक के साथ हैज लगवाई और पीपल, पिलकन के पौधे लगाए हैं। हर घर से कचरा उठवाते हैं और गांव में कहीं पर कचरा नहीं है।

    रविंद्र सिंह बांकुरा, सरपंच बहादुरपुर, खंड तिगांव फरीदाबाद जिला

    मैंने अपने गांव में एक एकड़ भूमि में पार्क बनवाई है। पार्क में ग्रामीणों के लिए ओपन जिम बनवाया है। गांव में फिरनी बनवाई है। पूरे गांव में कहीं पर कचरा नहीं है। गांव की नालियों के दूषित पानी को संरक्षित करने के लिए एक जगह पर एकत्रित करके सोखते गड़्ढे बनवाए हैं। पूरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं। पूरा गांव साफ-सुथरा है।

    सुमित्रा देवी, महिला सरपंच शेरपुरा गांव सिवानी खंड भिवानी

    गांव में जो कच्ची जोहड़ ठप पड़ी हुई थी, उनको खोदवाया है। जल संरक्षण के लिए नहर से जोहड़ों में पानी भरवाया है। ताकि भूूजल को बढ़ाया जा सके। नालियों के दूषित पानी को संरक्षित करने के लिए सोखते गड्ढे बनवाए। गांव में छह एकड़ भूमि में रात-दिन खेलने के लिए ग्रामीण स्टेडियम में बनवाया। सिंथेटिक ट्रैक का काम चल रहा है। मेरा गांव नशा मुक्त है। स्ट्रीट लाइट लगावाई हैं।

    रतनपाल सिंह, सरपंच नीरपुर राजपूत गांव, अटेली खंड महेंद्रगढ़

    जल संरक्षण के लिए जोहड़ को फाइव पौंड बनाया है। इसमें नालियों के दूषित पानी को साफ करके संरक्षित किया जाता है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मुझे सम्मानित कर चुके हैं। मेरा ग्राम सचिवालय पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा है। स्वच्छता के मामले में पूरे गांव में कहीं पर भी कचरा की एक भी ढेरी नहीं मिल सकती। मैं खुद रोजाना दो घंटे सफाई करता हूं और पंचायत के कर्मचारियों से करवाता हूं। गांव में पार्क, आंगनबाड़ी, अस्पताल पूरी तरह से साफ और सुथरे बनवाए हैं।

    जसमेर सिंह, सरपंच सुल्तानपुर गांव निलोखेड़ी खंड करनाल