Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिल्ला समेत पांच गिरफ्तार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें कुख्यात बिल्ला समेत पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। बिल्ला पिछले दो सालों में दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को दर्जनों कट्टे और पिस्तौलें सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने बमनौली इलाके से बिल्ला को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर भरतपुर में हथियार बनाने के औजार बरामद किए।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपितों को पकड़ा। फोटो- दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा की एंटी-गैंग्स स्क्वॉड (AGS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया।

    इस ऑपरेशन में पुलिस ने मुख्य आरोपित बिलाल खान उर्फ बिल्ला (22) सहित कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पिछले दो सालों में बिल्ला ने अकेले ही दर्जनों कट्टे और सिंगल फायर पिस्तौलें दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन की शुरुआत उस समय हुई जब आरोपित की दिल्ली और आसपास हो रही हथियार सप्लाई के तार सामने आए। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बिल्ला द्वारका के बमनौली इलाके में हथियारों की डिलीवरी करने आ रहा है।

    इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार और मंजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 जुलाई की रात बमनौली रोड पर जाल बिछाया और बिल्ला को आठ देसी पिस्तौल और एक चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद 28 जुलाई को आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी का चार दिन का रिमांड लिया गया।

    बिल्ला की निशानदेही पर राजस्थान के भरतपुर जिले के भीमा पहाड़ी इलाके में छापा मारा गया, जहां दो और देसी कट्टे, एक अधबनी पिस्तौल, तीन अधबने रायफल के पार्ट्स और हथियार बनाने के दर्जनों औजार – ग्राइंडर, हैमर, फाइल्स, कटर्स, लोहे की प्लेटें आदि बरामद हुए।

    पूछताछ में बिल्ला ने बताया कि उसने यह काम अपने चाचा से सीखा, जिनकी 2018 में मौत हो गई थी। उसके बाद बिल्ला ने खुद हथियार बनाकर बेचने का नेटवर्क बढ़ाया।

    पुलिस की इस कार्रवाई में एक सप्लायर साहिल को भी गिरफ्तार किया गया, जिससे दो पिस्तौल बरामद हुईं। साथ ही पहले गिरफ्तार चार गुर्गों के पास से भी बिल्ला की बनाई हुईं पिस्तौलें बरामद की गई थीं। बिल्ला और साहिल दोनों ही पहले से आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं।

    पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई चैन टूट गई है और दिल्ली-एनसीआर में कई बड़ी आपराधिक वारदातें होने से टली हैं।

    यह भी पढ़ें- नहीं चली फिल्म तो प्रोड्यूसर बन गया ठग, लोगों को लगा रहा था लाखों का चूना; पुलिस न धर दबोचा