दिल्ली-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: आतिशी का दावा- अब दो बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, राहुल गांधी झुग्गीवासियों से मिले
दिल्ली में आप ने आरोप लगाया कि शालीमार बाग और शाहदरा में झुग्गी बस्तियों को तोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं जबकि भाजपा ने वादा किया था कि जहां झुग्गी वहीं मकान। राहुल गांधी जेलर वाला बाग और वजीरपुर झुग्गी बस्ती में लोगों से मिले जहां हाल ही में बुलडोजर चला था। इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के डीडीए मुख्यालय को छह साल बाद अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र मिला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि शालीमार बाग और शाहदरा में झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किए गए हैं। विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली सरकार पर राजधानी के गरीबों के साथ विश्वासघात करने और चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया। इन आरोपों पर भाजपा या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो पाई है।
आतिशी ने कहा, "भाजपा ने झुग्गीवासियों को कार्ड बांटे, जिनमें वादा किया गया था कि 'जहां झुग्गी, वहीं मकान।' यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वासन दिया था कि बिना आवास उपलब्ध कराए किसी भी झुग्गी बस्ती को नहीं तोड़ा जाएगा। फिर भी छह महीने के भीतर शहर भर में झुग्गियां तोड़ दी गईं। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली के झुग्गी बस्तियों में लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह आठ बजे जेलर वाला बाग और वजीरपुर झुग्गी बस्ती पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। पिछले दिनों इन दोनों जगहों पर बनी झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। जेलर वाला बाग क्षेत्र में लगभग डेढ़ हजार झुग्गियां को हटाया गया था। (पढ़ें पूरी खबर...)
छह साल बाद डीडीए मुख्यालय को मिली फायर एनओसी
दक्षिणी दिल्ली के आईएनए कॉलोनी स्थित डीडीए मुख्यालय को छह साल बाद अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र मिला। अग्निशमन विभाग ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है जिसमें बेसमेंट से अवैध निर्माण हटाना शामिल है। 7 जुलाई को जारी प्रमाणपत्र तीन साल तक वैध रहेगा लेकिन बेसमेंट में अतिक्रमण हटाने में विफलता पर रद्द हो सकता है। विभाग ने पहले 11 कमियों के कारण इनकार किया था। (पढ़ें पूरी खबर...)
CBI ने चिदंबरम की विदेश यात्रा में ढील का किया विरोध
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की विदेश यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने का विरोध किया। एजेंसी ने आइएनएक्स मीडिया मामले में जमानत शर्तों का हवाला दिया जिसमें विदेश यात्रा से पहले अदालत की अनुमति अनिवार्य है। कार्ति चिदंबरम ने प्रतिबंधों में ढील के लिए याचिका दायर की है। सीबीआई के वकील ने विजय माल्या का उदाहरण देते हुए चिंता व्यक्त की जिस पर अदालत ने जवाब मांगा। (पढ़ें पूरी खबर...)
अखिलेश यादव के मस्जिद में बैठक पर गहराया विवाद
संसद मार्ग मस्जिद में अखिलेश यादव की बैठक पर विवाद बढ़ गया है। मुस्लिम संगठनों ने भी आपत्ति जताई है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मस्जिद के इमाम को हटाने की मांग की है क्योंकि उन्होंने मस्जिद के अंदर समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ राजनीतिक बैठक की अनुमति दी थी। संगठन ने इसे इस्लाम के विरुद्ध और मस्जिद की पवित्रता भंग करने वाला बताया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
गाजियाबाद के मतांतरण मामले से जुड़ रहे छांगुर के तार
बलरामपुर में मतांतरण के आरोपी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर का गाजियाबाद मतांतरण मामले से कनेक्शन सामने आ रहा है। उमर गौतम की गिरफ्तारी के बाद छांगुर ने मतांतरण का सिंडीकेट संभाला। सूत्रों के अनुसार छांगुर का संबंध मुंबई के मुंजीर से है जिसने उसे ट्रेनिंग दी थी। 2021 में गाजियाबाद में हुए मतांतरण के खुलासे में मुंजीर का नाम आया था। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।