दिल्ली, नोएडा और यूपी में लगे 500 से अधिक CCTV खंगालने के बाद चिंटू गैंग का सरगना गिरफ्तार, 40 से ज्यादा केस दर्ज
दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों ने एक महिला डॉक्टर समेत दो महिलाओं से सोने की चेन लूटी थी। आरोपियों की पहचान दानिश उर्फ चिंटू और आशीष तनेजा उर्फ भतीजा के रूप में हुई है। दानिश पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वह चिंटू गैंग चलाता है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लगता है दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में कांग्रेस सांसद से चेन लूटने के बाद से चेन स्नेचरों की शामत आ गई है। भले ही सांसद से छिनैती करने वाला गिरफ्त में आ गया है लेकिन अभी कई चेन स्नेचर राजधानी में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को दो और चेन स्नेचर धरे गये हैं। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पिछले महीने एक महिला डाक्टर सहित दो महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटी थी। एक बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाश दिल्ली के कई इलाकों में घूमते हुए एक्सप्रेस वे होते हुए कालिंदी कुंज बार्डर से फिर राजधानी में घुस गए।
यह भी पढ़ें- प्राॅपर्टी डीलर का 55 लाख रुपये लेकर फरार होने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, जल्दी अमीर बनने की थी ख्वाहिश
गिरफ्तारी से सात मामलों का निपटारा
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि बदमाशों की पहचान पुल प्रह्लादपुर निवासी दानिश उर्फ चिंटू और तिलकनगर शाहपुरा निवासी आशीष तनेजा उर्फ भतीजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे लूट की छह सोने की चेन, एक सोने का हुक, चोरी की बाइक, वारदात में इस्तेमाल 400 सीसी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी से सात मामलों का निपटारा किया है।
महिला डाॅक्टर से छीनी थी चेन
25 जुलाई को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एक महिला डाॅक्टर ने शिकायत दी थी कि वह शाम करीब तीन बजे ग्रीन फील्ड स्कूल के सामने अपनी कार के पास खड़ी थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि उसी दिन इन्हीं आरोपितों ने मुखर्जी नगर में भी वारदात की।
यह भी पढ़ें- मोबाइल छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने पेट में चाकू घोंपा, पेट को चीरता हुआ चाकू किडनी में जा लगा, गंभीर
वारदात के बाद कई जगह घूमे
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो इसमें आरोपित अलग अलग लोकेशन से जाते हुए नजर आए। फुटेज में बदमाश निरंकारी कालोनी, बुराड़ी, आइएसबीटी, हनुमान मंदिर, गीता कालोनी फ्लाईओवर, लक्ष्मी नगर, सुखरपुर, अक्षरधाम मंदिर, एनएच 24 मेरठ एक्सप्रेसवे व पांडव नगर पहुंचे। यहां से बदमाशों ने एक्सप्रेस वे पर यू-टर्न लिया, फिर नोएडा की ओर बाएं मुड़कर मयूर विहार सीमा पार की।
आठ जिलों की सीसीटीवी की पड़ताल की
फिर महामाया फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा में प्रवेश किया। इसके बाद कालिंदी कुंज बार्डर से फिर दिल्ली में घुस गए। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 70 किलोमीटर से अधिक के दायरे में दिल्ली और नोएडा, उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। इसके बाद दानिश उर्फ चिंटू को पुल प्रह्लादपुर और आशीष तनेजा उर्फ भतीजा को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- जाॅनसन एंड जाॅनसन, जीएसके और एल्केम जैसे नामी ब्रांड के नाम पर बेचते थे 'ज़हर', छह गिरफ्तार
चिंटू गैंग चलाता है गैंगस्टर दानिश
आरोपित दानिश उर्फ चिंटू पुल प्रह्लादपुर का बीसी है। वह पूर्व में हत्या, डकैती, झपटमारी सहित 40 से ज्यादा वारदात में शामिल रह चुका है। वह गैंगस्टर भी है और चिंटू गैंग के नाम से गिरोह चलाता है। दानिश इसी साल 27 फरवरी को जेल से बाहर आया था। वह झपटमारों से स्नेचिंग की गई सोने की चेन भी कम दाम पर खरीदता था। वह ड्रग सप्लायरों, सट्टेबाजों, पार्किंग और आटो स्टैंड पर प्रोटेक्शन मनी लेता था।
अप्रैल में जेल से था छूटा
आशीष तनेजा उर्फ भतीजा तिलक नगर थाने के एक मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ भी हत्या व झपटमारी समेत 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। आशीष तनेजा 29 अप्रैल को जेल से बाहर आया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।