प्राॅपर्टी डीलर का 55 लाख रुपये लेकर फरार होने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, जल्दी अमीर बनने की थी ख्वाहिश
दिल्ली के केशवपुरम में प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी को 55 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरेंद्र शर्मा हरियाणा का रहने वाला है। उसने पहले नौकरी छोड़ी फिर पैसे की लालच में वापस आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि वह जल्द पैसा कमाना चाहता था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम स्थित एक प्राॅपर्टी डीलर का 55 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले कर्मचारी को उत्तरी-पश्चिमी जिला के एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से चोरी की पूरी रकम 55 लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर ली है। जांच के दौरान पता चला कि कर्मचारी ने पहले प्रापर्टी डीलर के यहां से नौकरी छोड़ दी थी, पैसों की जरूरत पड़ने फिर से नौकरी शुरू की। इसके बाद इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपित की पहचान हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी नरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।
रुपये लेकर कार्यालय से चला गया
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को लाॅरेंस रोड इलाके में रहने वाले नंद किशोर ने कर्मचारी के 55 लाख रुपये लेकर भागने की शिकायत केशवपुरम थाने में की। उन्होंने बताया कि वह प्रापर्टी डीलर हैं। उनका केशवपुरम में कार्यालय है। उनके पास हरियाणा के गांव भामनवास खेता बहरोड़ निवासी नरेंद्र शर्मा डिलीवरी ब्वाॅय का काम करता था। 24 जुलाई को उन्होंने नरेंद्र को 55 लाख रुपये एक पार्टी को देने के लिए दी। वह रुपये लेकर कार्यालय से चला गया। उसके बाद से आरोपित का फोन बंद हो गया। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की।
200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
मामला दर्ज कर केशवपुरम थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार, एएटीएस निरीक्षक जितेंद्र तिवारी व सब-इंस्पेक्टर रवि सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने जांच के दौरान दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे और सीडीआर की जांच की, जिसमें पता चला कि आरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। काफी प्रयास के बाद पुलिस को उसके दिल्ली में मौजूद होने की जानकारी मिली, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जल्द पैसा कमाना चाहता था आरोपित
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित जल्द पैसा कमाना चाहता था। वह पहले 2020 में प्रापर्टी डीलर के यहां काम करता था। लेकिन 2023 में पारिवारिक कारणों से काम छोड़ दिया। मार्च 2025 में उसे पैसों की सख्त जरूरत हुई,तो दोबारा काम शुरू किया। फिर 55 लाख रुपये लेकर भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।