मोबाइल छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने पेट में चाकू घोंपा, पेट को चीरता हुआ चाकू किडनी में जा लगा, गंभीर
आजादपुर मंडी में एक श्रमिक ने मोबाइल लूट का विरोध किया तो आरोपित ने उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू किडनी में लगने से श्रमिक की हालत गंभीर है। घटना मंडी के शेड नंबर 5 और 6 के बीच हुई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी में एक श्रमिक को मोबाइल फोन लूटने का विरोध करना काफी महंगा पड़ा। श्रमिक के पेट में चाकू मारकर आरोपित मोबाइल फोन लूटने के बाद फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घायल के पेट को चीरता हुआ, चाकू किडनी में लग गया है। इस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना कल देर रात आजादपुर मंडी के शेड नंबर 5 और 6 के बीच की है। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
दिल्ली-एनसीआर में बीते चेन स्नैचिंग और राहगीरों से लूट की ख़बरें अब आम हो गई हैं। ऐसे में इन चोर-उचक्कों का मन इतना बढ़ चुका है कि वे अब किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले जरा भी नहीं सोचते। हाल ही में कांग्रेस की सांसद आर. सुधा से चेन स्नेचिंग की वारदात ने सबको सकते में डाल दिया था। एक सांसद ही जब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या ही कहना?
ऐसे में दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में तो मोबाइल लूटने का विरोध करने पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश पुलिस के लिए चुनौती है। फिलहाल, घायल का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि हमलावर चोर का कोई सुराग लग सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।