Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस MP की चेन छीनने वाले 24 साल के शातिर पर 26 क्रिमिनल केस दर्ज, जून में ही जेल से छूटा, कर रहा गुमराह

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    दिल्ली में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नेचिंग का मामला सुलझ गया है लेकिन शातिर चोर सोहन रावत ने पुलिस को खूब छकाया। 24 वर्षीय सोहन जो ओखला का निवासी है 27 जून को ही जेल से छूटा था और उसके खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से सोने की चेन चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नेचिंग का मामला सुलझ तो गया है मगर शातिर चोर गुमराह कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नेचिंग का मामला सुलझ तो गया है मगर शातिर चोर ने पुलिस को गिरफ्तारी के बाद भी छका रखा है। वह पूछताछ में अपने रहने का पता कभी कुछबताता है, तो कभी कुछ और। बड़ी बात यह है कि वह बीते  27 जून को ही जेल से छूटकर बाहर आया था। फिर भी वह अपनी हरक़त से बाज़ नहीं आ पाया। उसकी उम्र मात्र 24 साल है, लेकिन जरायम की दुनिया में वह अब तक अपने नाम पर 26 आपराधिक मामलों को दर्ज करा चुका है। सोहन रावत नाम का यह चोर ओखला का रहने वाला है। वह किसी गैंग से जुड़ा है या वह अकेले काम करता है, इस पर संशय बरकरार है। इस खुलासे के लिए पुलिस को 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही 200 संदिग्धों से पूछताछ तक करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली पता बताकर पुलिस को किया गुमराह

    इस संबंध में पुलिस से प्राप्त हुई शुरुआती जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद से चेन झपटने वाले की पहचान 24 वर्षीय सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है। वह ओखला का रहने वाला है। हालांकि, शुरुआत में उसने अपना पता ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के हरकेश नगर में ई-113 बताया था। वहां जाकर जब पुलिस और मीडिया ने देखा तो पाया कि वह जगह तो अभी निर्माणाधीन है। वहां कोई नहीं रहता है। इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला कि वह ओखला का रहने वाला है।

    उसके नाम पर 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह आखिरी बार इसी वर्ष अप्रैल में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 27 जून को ही वह जेल से बाहर आया था। उसके कब्जे से झपटी गई 30.90 ग्राम वजन की सोने की चेन बरामद कर ली गई है। उसके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है।

    दिल्ली के कई इलाकों में कर चुका है वारदात

    पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी एक कुख्यात और आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ अमर कॉलोनी, सनलाइट कॉलोनी, आरके पुरम, लाजपत नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, हौज खास, मंडावली, फतेहपुर बेरी, डिफेंस कॉलोनी, अंबेडकर नगर, नारायणा, साकेत आदि पुलिस स्टेशनों में आईपीसी की धारा 356, 379, 392, 411, 34 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और बीएनएस प्रावधानों के तहत मामले दर्ज हैं।  

    1500 सीसीटीवी कैमरे और 200 संदिग्धों से पूछताछ

    दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में कांग्रेस की महिला सांसद से हुई चेन स्नैचिंग की घटना को दिल्ली पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। इसके लिये दिल्ली पुलिस ने 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 200 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। इतनी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका। पुलिस ने उसके पास से सोने की चेन लूटते समय वारदात के वक्त पहने कपड़े और झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के सबसे VIP इलाके में सनसनीखेज वारदात, महिला सांसद से सोने की चेन लूटी; मचा हड़कंप