दिल्ली के सबसे VIP इलाके में सनसनीखेज वारदात, महिला सांसद से सोने की चेन लूटी; मचा हड़कंप
दिल्ली के लुटियंस इलाके में कांग्रेस सांसद आर सुधा के साथ लूट की घटना हुई है। तमिलनाडु हाउस के बाहर उनकी सोने की चेन छीन ली गई। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच तत्काल शुरू कर दी गई है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। लुटियंस जोन में स्थित तमिलनाडु हाउस के बाहर कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा की सोने की चैन झपट ली गई। यह घटना नई दिल्ली जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जानकारी के अनुसार, सांसद आर. सुधा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब तमिलनाडु हाउस के बाहर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके गले से चैन झपटी और फरार हो गए। यह सब कुछ चंद सेकंड में हुआ और अपराधी बड़ी आसानी से मौके से भाग निकले।
वहीं, घटना के तुरंत बाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है। इसके बाद नई दिल्ली जिला पुलिस सक्रिय हुई और कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Delhi News: दिनहदहाड़े चांदबाग में ज्वेलर की दुकान में डकैती, एक करोड़ रुपये का माल लूटकर ले गए बदमाश
दिल्ली के सबसे वीआइपी माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना न केवल आम नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास जैसे उच्च सुरक्षा वाले संस्थानों से कुछ ही दूरी पर हुई इस लूट की घटना ने यह सवाल उठाया है कि अगर लुटियंस जोन सुरक्षित नहीं, तो दिल्ली में कौन सुरक्षित है?
सांसद आर. सुधा ने इस मामले को "चिंताजनक और अस्वीकार्य" बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।