Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: दिल्ली पुलिस को मिले नए कमिश्नर, रिमांड पर सीएम रेखा के हमलावर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। मुख्यमंत्री पर हमले के आरोपी को रिमांड पर भेजा गया और सतीश गोलचा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने। DDA 2025 में फ्लैट्स खरीदने का अवसर दे रहा है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। RSS हिंदू-मुस्लिम समाज को करीब लाने की रणनीति पर काम कर रहा है।

    Hero Image
    जानें शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लिए गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। एक ओर जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपित राजेश खेमजी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है तो दूसरी ओर सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसी बीच DDA Housing Scheme 2025 दिल्ली में प्राइम लोकेशन पर शानदार फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका आ रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुस्लिम और हिंदू समाज को करीब लाने की रणनीति पर काम कर रहा है। जानें शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi CM Attack: मुख्यमंत्री पर हमले का आरोपी 5 दिन की रिमांड पर

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने सात दिन की कस्टडी मांगी थी। अब पुलिस आरोपी से मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करेगी जिससे कई राज खुलने की संभावना है। Delhi CM Attack मामले में पुलिस की जांच जारी है। (पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने सतीश गोलचा, जानें सबकुछ

    दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर मिल गया है। सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था जिन्होंने 31 जुलाई को संजय अरोड़ा की जगह ली थी। सतीश गोलचा की नियुक्ति से दिल्ली पुलिस में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। (पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली में शानदार फ्लैट खरीदने का मौका, DDA ला रहा रेडी टू मूव Flats

    DDA Housing Scheme 2025 दिल्ली में प्राइम लोकेशन पर शानदार फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका आ रहा है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 26 अगस्त को प्रीमियम आवास योजना लॉन्च करने जा रहा है जिसके तहत 250 फ्लैट उपलब्ध होंगे। ये फ्लैट वसंत कुंज द्वारका और रोहिणी जैसे प्राइम लोकेशनों पर स्थित हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल...(पढ़ें पूरी खबर)

    जलस्तर घटा पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना

    लोनी में यमुना नदी का जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है जिससे बदरपुर डूब क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। फसलें बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और वे मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन कटाव रोकने का प्रयास कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

    मुस्लिमों को लेकर क्या है RRS चीफ मोहन भागवत का रोडमैप

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुस्लिम हिंदू समाज को करीब लाने की रणनीति पर काम कर रहा है जिसे शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों में शामिल किया गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम समाज के लोगों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। हरियाणा भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिंदू-मुस्लिम समाज की दूरियां कम करने और भारतीयता की पहचान को मजबूत करने पर चर्चा हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली में मालवीय नगर के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

    दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन को ईमेल के माध्यम से यह सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। स्कूल को खाली करा लिया गया था। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। (पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष ने किया सरेंडर, पुलिस को देख पिछले दरवाजे से हुआ था फरार