Delhi Police New commissioner: दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने IPS सतीश गोलचा, एसबीके सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी
दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर मिल गया है। सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर (New Delhi Police commissioner) नियुक्त किया गया है। इससे पहले एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था जिन्होंने 31 जुलाई को संजय अरोड़ा की जगह ली थी। सतीश गोलचा की नियुक्ति से दिल्ली पुलिस में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Satish Golcha New Delhi Police commissioner) दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर आईपीएस सतीश गोलचा को बनाया गया है। वह अप्रैल 2027 तक इस पद पर रहेंगे। सतीश गोलचा वर्तमान में दिल्ली में जेल निदेशक के पद पर तैनात हैं। इससे पहले डीजी होमगार्ड्स एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। एसबीके सिंह 31 जुलाई को ही संजय अरोड़ा की जगह ली थी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे 1988 बैच के आईपीएस एसबीके सिंह से चार्ज वापस ले लिया। 31 जुलाई को संसद सत्र के दौरान गृह मंत्रालय ने एलजी की संस्तुति पर यूटी कैडर के टॉप सीनियर आईपीएस रहे एसबीके सिंह को तत्काल पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था। वे करीब 20 दिन आयुक्त पद पर रहे।
बता दें, 1992 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा (who is delhi police commissioner) ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त इंटेलीजेंस के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गोलचा दिल्ली पुलिस में जिले में डीसीपी, रेंज में संयुक्त आयुक्त और विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था भी रह चुके हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। दिल्ली दंगे के दौरान 2020 के वह स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर थे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया है।
इससे पहले 2021 में 1988 बैच के ही बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया था। बाद में उन्हें भी 27 दिन बाद हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Rekha Gupta Security: अब 'थ्री लेयर' हुआ CM रेखा गुप्ता का सुरक्षा घेरा, हमले के बाद केंद्र ने लिया बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।