दिल्ली में मालवीय नगर के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन को ईमेल के माध्यम से यह सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। स्कूल को खाली करा लिया गया था। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार मालवीय नगर के हौज रानी स्थित राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजा गया।
ईमेल देखते ही स्कूल में हड़कंप मचा गया। पुलिस, दमकल व बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान स्कूल के अंदर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय की अधिकारिक मेल पर मंगलवार रात करीब नौ बजे धमकी भरा संदेश ईमेल भेजा था। जब सुबह प्रबंधन विद्यालय पहुंचा तो ईमेल से धमकी का पता चला।
इसके तुरंत बाद स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। यहां करीब एक घंटे तक छानबीन की गई।
इसके अलावा डॉग स्क्वायड की मदद से भी निरीक्षण किया गया। हालांकि कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। बता दें कि तीन दिन पहले भी राजधानी में 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिली थी। ये सभी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारका जिले के स्कूल थे। ईमेल में रुपयों की मांग की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।