Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: विशेष समितियों के चुनाव में फिर जीती बीजेपी, चेतावनी स्तर के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    दिल्ली एमसीडी में भाजपा ने समितियों के चुनाव में जीत हासिल की है। नीता बिष्ट एंटी मलेरिया कमेटी की अध्यक्ष बनीं। यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के पार चला गया है। उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट ने जवाब मांगा है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR की 6 बजे की 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी में महापौर और स्थायी समिति के बाद अब भाजपा ने विशेष समितियों के चुनाव में भी जोरदार जीत दर्ज की है। वहीं, आज तदर्थ समितियों के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन पद के चुनाव हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चुनावों में भी बीजेपी ने ही बाजी मारी है। नीता बिष्ट एंटी मलेरिया कमेटी की अध्यक्ष और मनोज कुमार जिंदल उपाध्यक्ष बने। (देखें पूरी लिस्ट...)

    उत्तरी रोहिणी थाने का SHO खालिद हुसैन सस्पेंड

    दिल्ली में उत्तरी रोहिणी थाने के एसएचओ खालिद हुसैन को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया गया कि सीबीआई की रेड के दौरान इसी थाने में तैनात इंस्पेक्टर विजय को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इसी मामले में जिला पुलिस अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। (पूरी खबर यहां पढ़ें...)

    दिल्ली में चेतावनी स्तर के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले दिनों की तुलना में हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथनी कुंड बैराज से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।

    जिससे दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली में लोहा पुल के पास यमुना का पानी चेतावनी स्तर 204.5 मीटर के पार पहुंच गया। (पढ़ें पूरी खबर...)

    फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज रोकने के लिए फिर याचिका 

    कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को प्रमाणन देने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश को आरोपित मोहम्मद जावेद ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

    दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली जावेद की पिछली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार को फिल्म में छह कट लगाने के आदेश पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    नेशनल हेराल्ड केस: याचिका पर निर्णय जल्द

    राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र पर जवाब मांगा है।

    ईडी ने इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, दिवंगत कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा और आस्कर फर्नांडिस के अलावा सुमन दुबे, सैम पित्रोदा निजी कंपनी यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को आरोपित बनाया है। (पूरी खबर...)

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे युवती का थार पर खतरनाक स्टंट

    दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शंकर चौक के पास फ्लाइओवर पर एक युवती द्वारा थार गाड़ी के ऊपर बैठकर रील बनाने का मामला सामने आया है।

    युवती की इस लापरवाही का वीडियो पीछे से आ रहे कुछ वाहन चालकों ने बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर...)