Delhi News: उत्तरी रोहिणी थाने का SHO खालिद हुसैन सस्पेंड, 40 हजार की रिश्वत से जुड़ा है मामला
दिल्ली के उत्तरी रोहिणी थाने के एसएचओ खालिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। सीबीआई की छापेमारी में इंस्पेक्टर विजय को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में जिला पुलिस अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसएचओ का निलंबन भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में उत्तरी रोहिणी थाने के एसएचओ खालिद हुसैन को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया गया कि सीबीआई की रेड के दौरान इसी थाने में तैनात इंस्पेक्टर विजय को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इसी मामले में जिला पुलिस अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट इस साल अब तक करीब 15 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा सीबीआई भी इस साल करीब 25 से अधिक पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है। आए दिन भ्रष्टाचार के आरोपों में पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने से दिल्ली पुलिस की छवि खराब हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।