फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज रोकने के लिए फिर लगी याचिका, अब CBFC के निर्णय पर सवाल
कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को प्रमाणन देने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश को आरोपित मोहम्मद जावेद ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। अदालत ने पहले फिल्म में छह कट लगाने के आदेश पर दोबारा विचार करने को कहा था जिसके बाद सीबीएफसी ने प्रसारण की मंजूरी दी। अब जावेद ने इसी मंजूरी को चुनौती दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को प्रमाणन देने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश को आरोपित मोहम्मद जावेद ने चुनौती दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली जावेद की पिछली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार को फिल्म में छह कट लगाने के आदेश पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया था।
उक्त आदेश के बाद सीबीएफसी ने फिल्म को प्रसारण की मंजूरी दे दी। अब सीबीएफसी के इसी आदेश को जावेद ने चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें- उदयपुर फाइल्स फिल्म में कट लगाने का आदेश वापस लेगी केंद्र सरकार, हाई कोर्ट ने उठाए थे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।