Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर फाइल्स फिल्म में कट लगाने का आदेश वापस लेगी केंद्र सरकार, हाई कोर्ट ने उठाए थे सवाल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:40 AM (IST)

    दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स में छह कट लगाने का 25 जुलाई का दिया आदेश केंद्र सरकार वापस लेगी। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने यह जानकारी दी।बताया कि केंद्र सरकार कानून के अनुसार फिल्म पर नया निर्णय लेगी।

    Hero Image
    उदयपुर फाइल्स फिल्म में कट लगाने का आदेश वापस लेगी केंद्र सरकार (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स में छह कट लगाने का 25 जुलाई का दिया आदेश केंद्र सरकार वापस लेगी। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     फिल्म पर नया निर्णय लेगी सरकार

    बताया कि केंद्र सरकार कानून के अनुसार फिल्म पर नया निर्णय लेगी। हाई कोर्ट ने सिनेमैटोग्राफी अधिनियम के तहत फिल्म पर कट लगाने के केंद्र सरकार के अधिकार पर सवाल उठाया था।

    फिल्म को आठ अगस्त को रिलीज करना चाहते हैं निर्माता

    शुक्रवार को सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माताओं ने बताया कि वे फिल्म को आठ अगस्त को रिलीज करना चाहते हैं। इस पर पीठ ने निर्देश दिया कि चार अगस्त को सुनवाई के बाद पुनरीक्षण प्राधिकारी को छह अगस्त तक उचित निर्णय लेना होगा।

    सुनवाई में उपस्थित होने के लिए पक्षकारों को कोई और नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है।अदालत फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर हत्या के आरोपित मोहम्मद जावेद और जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

     जून, 2022 में दो हमलावरों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी

    याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म के रिलीज होने से उनका निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार प्रभावित होगा। मालूम हो कि जून, 2022 में दो हमलावरों ने नृशंस तरीके से कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। फिल्म उदयपुर फाइल्स पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।