Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: मंडोली जेल में कैद गैंगस्टर ने लगाई फांसी, शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र ने दी जान

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई घटनाएं हुईं। नोएडा में जन्माष्टमी के कारण ट्रैफिक बदला गया है। मंडोली जेल में लॉरेंस विश्नोई के एक सहयोगी गैंगस्टर ने आत्महत्या कर ली। शारदा यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने भी आत्महत्या की जिसके लिए परिजन प्रशासन को दोषी मान रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर मांझे से 400 से अधिक पक्षी घायल हुए। NGT ने दिल्ली में पेड़ काटने पर पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।

    Hero Image
    पढ़ें शनिवार 16 अगस्त की दिल्ली-NCR की शाम 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें. जिन्हें जानना जरूरी है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। जन्माष्टमी की तैयारी में जहां नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। वहीं, दिल्ली की मंडोली जेल में कैद लॉरेंस विश्नोई से जुड़े एक गैगस्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, विवादों में रहने वाली शारदा यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। परिजन यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी गलतियों के चलते ऐसा हुआ है। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic: जन्माष्टमी पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, निकलने से पहले देखें रूट

    Krishna Janmashtami Traffic Diversion नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर और सनातन धर्म मंदिर में विशेष कार्यक्रम होंगे। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है जिसके अनुसार कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डीसीपी यातायात ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित की गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    'सॉरी मां, सॉरी बाबा...शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र का सुसाइड नोट आया सामने

    ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिहार के शिवम के रूप में हुई है जो पहले शारदा विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र था। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मानसिक तनाव का जिक्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली की मंडोली जेल में कैद गैंगस्टर ने की आत्महत्या, लॉरेंस से था कनेक्शन

    दिल्ली की मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जेल नंबर 15 में हुई जहाँ उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सलमान त्यागी पर हत्या जबरन वसूली और मकोका जैसे कई गंभीर आरोप थे। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    बाढ़ के मुहाने पर दिल्ली, तेजी से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

    दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से स्थिति गंभीर हो गई है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    15 अगस्त को डेडली मांझे से 400 से अधिक पक्षी लहूलुहान

    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में जानलेवा मांझे से 400 से अधिक पक्षी घायल हो गए। चांदनी चौक स्थित जैन पक्षी अस्पताल में 96 से अधिक घायल पक्षी लाए गए जिनमें से आठ की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग को भी पक्षियों को बचाने के लिए कई काल्स मिलीं। घायल पक्षियों में चील कौवे और कबूतर शामिल हैं। डॉक्टर के अनुसार इन दिनों घायल पक्षियों के मामले बढ़ जाते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्लीवालों के बैंक खातों से 14 अरब गायब...गाढ़ी कमाई बचाने में DP नाकाम

    दिल्ली में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साढ़े चार सालों में ठगों ने 14 अरब रुपये उड़ा लिए हैं। वर्ष 2023 में साइबर ठगी का आंकड़ा करीब 2 अरब था जो 2024 में 8 अरब हो गया। सरकार की कोशिशों के बावजूद पुलिस सभी मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं कर पा रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में बढ़ेगा शहर का दायरा, नए सेक्टर बसने से किसानों को होगा फायदा, गांव पहुंचे HSVP के अधिकारी