'सॉरी मां, सॉरी बाबा...आपके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन पाया', शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र का सुसाइड नोट आया सामने
ग्रेटर नोएडा में एक छात्र जो एचएम आर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहार के जिले पूर्णिया जिले का रहने वाला शिवम नामक छात्र ने एक सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण बताया है। उसने लिखा कि वह पिछले एक साल से आत्महत्या करने की सोच रहा था क्योंकि यह दुनिया उसके लिए नहीं है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीटेक के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। उसकी पहचान शिवम के तौर पर हुई है और वह बिहार में पूर्णिया जिले के मधुबनी कॉलोनी का रहनेवाला था। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो गया है। उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। वहीं वह अपने माता-पिता को भी याद किया।
शिवम एचएम आर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने शुक्रवार रात फांसी लगा ली।
सुसाइड नोट में उसने लिखा- अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो मैं मर चुका हूं। मैंने खुद से ही अपनी मौत का फैसला लिया है। इसमें किसी का हाथ नहीं है। मैं पिछले एक साल से ऐसा करने का सोच रहा था। यह दुनिया मेरे लिए नहीं है, मैं इसके लायक नहीं हूं। मैं बेकार हूं। कृपया पुलिस किसी को मेरी मौत के लिए हिरासत में न ले।
बाकी फीस मेरे माता-पिता को लौटा दें: शिवम
शिवम ने आगे लिखा- मेरे कॉलेज शारदा यूनिवर्सिटी से अनुरोध है कि जबसे मैं कॉलेज नहीं गया हूं, कृपया तबके बाद की फीस मेरे माता-पिता को वापस कर दें। मैं पिछले 2 साल से कॉलेज छोड़ चुका हूं। मैं एक अच्छा छात्र नहीं था। यह शिक्षा प्रणाली इसके लिए जिम्मेदार नहीं थी। इस देश की शिक्षा प्रणाली से मुझे सही शिक्षा नहीं मिली। मैं वास्तविक शिक्षा प्रणाली से प्रभावित हुआ हूं।
मैं अपने अंगों को दान करना चाहता हूं: शिवम
उसने आगे लिखा- मैं अपने सभी अंगों को दान करना चाहता हूं। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। सॉरी बाबा, सॉरी मां मैं आपके बुढ़ापा का सहारा नहीं बन पाऊंगा। मैं इस तनाव और दबाव को और सहन नहीं कर सकता। माफी चाहता हूं। कोई भी मुझ पर दोष न डाले।"
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि युवक के कमरे से मिले सुसाइड नोट में मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित स्वजन को सूचना दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।