नोएडा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे शख्स ने की आत्महत्या, परिजन ने शारदा यूनिवर्सिटी पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिहार के शिवम के रूप में हुई है जो पहले शारदा विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र था। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मानसिक तनाव का जिक्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित कर दिया है।

जागरण संवाददाता ,ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली स्थित एचएम आर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के शिवम के रूप में हुई है। शिवम शारदा विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन डेढ़ साल पहले युवक ने पढ़ाई छोड़ दी थी।
पढ़ाई छोड़ने के बाद वह नॉलेज पार्क स्थित प्राइवेट हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जिसमें मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित स्वजन को सूचना दे दी है।
नॉलेज पार्क कोतवाली पहुंचे पीड़ित स्वजन
पीड़ित स्वजन ने दावा किया कि शिवम शारदा विश्वविद्यालय में ही पढ़ रहा था। हर सेमेस्टर की फीस पीड़ित स्वजन जमा कर रहे थे। परिवार के लोग कर रहे विश्वविद्यालय व हॉस्टल प्रबंधन पर मामला दर्ज करने की मांग।
पीड़ित स्वजन नॉलेज पार्क कोतवाली पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा दो साल से नहीं आ रहा था छात्र। पीड़ित स्वजन का आरोप यदि शिवम कॉलेज नहीं आ रहा था तो कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी। शिवम की पढ़ाई के लिए स्वजन ने बैंक से लोन लिया था। 2 अगस्त को ही 2 महीने घर पर बिताने के बाद अपने घर से लौटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।