फरीदाबाद में बढ़ेगा शहर का दायरा, नए सेक्टर बसने से किसानों को होगा फायदा, गांव पहुंचे HSVP के अधिकारी
फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) सेक्टरों का विस्तार करने जा रहा है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों से साढ़े चार हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। ई-भूमि योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए गए। किसान 31 अगस्त 2025 तक ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। सरकार औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवादादता, फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी/HSVP) द्वारा सेक्टरों का दायरा बढ़ाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। ई-भूमि योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासक अंजलि अनुपमा की अध्यक्षता में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में दोनों संपदा अधिकारी सहित जिला नगर योजनाकार तथा सहायक कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
याद रहे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी अपने सेक्टरों का दायरा बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की साढ़े चार हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। किसानों को सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है।
साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, जाजरू और मलेरना गांव में इसी कड़ी में शिविर लगाए थे। यहां संबंधित गांवों के सरपंच, ग्राम सचिव और पटवारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को एचएसवीपी की ओर से फरीदाबाद में विभिन्न सेक्टरों के विकास के लिए लागू सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की सेक्टर-52 में घरों में कैद 100 परिवार, 24 घंटे बाद भी नहीं निकल पाया बारिश का पानी
भूमि अधिग्रहण की ऑनलाइन है व्यवस्था
प्रशासक अंजलि अनुपमा ने बताया कि ई-भूमि पोर्टल राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण व्यवस्था है, जिसके माध्यम से भूमि मालिक स्वेच्छा से अपनी भूमि शहरी विकास के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है, जिससे भूमि मालिकों को उचित दर पर मुआवजा और अन्य लाभ सुनिश्चित किए जाते हैं।
अधिकारियों ने शिविर में लोगों से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। जेई योगेश वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, मुआवजा दरों और भुगतान की समय-सीमा के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।
औद्योगिक शहर बसेगा
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक शहर बसाया जाएगा। हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम यानी एचएसआइआइडीसी द्वारा वाणिज्यिक सेक्टरों में औद्योगिक विस्तार के लिए लगभग नौ हजार एकड़ भूमि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदने की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू की जाएगा।
यह योजना 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। सरकार का यह प्रयास औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत फरीदाबाद व पलवल के गांवों की हजार एकड़ भूमि खरीदी जाएगी। ई-भूमि पोर्टल भूमि अधिग्रहण के लिए 19 अगस्त से शिविर लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।