Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद की सेक्टर-52 में घरों में कैद 100 परिवार, 24 घंटे बाद भी नहीं निकल पाया बारिश का पानी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-52 में भारी बारिश के बाद जलभराव से लोग परेशान हैं। जन्माष्टमी पर कई परिवार घरों में कैद हो गए क्योंकि मंदिर के पास पानी भर गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज जाम होने के कारण पानी नहीं निकल रहा है और निगम की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही। एफएमडीए द्वारा सीवर सफाई के काम से स्थिति और खराब हो गई है।

    Hero Image
    24 घंटे बाद भी नहीं निकला सेक्टर-52 से पानी, घरों में कैद 100 परिवार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शुक्रवार सुबह हुई तेज वर्षा का पानी 24 घंटे बाद भी सेक्टर-52 की 50 गज पाॅकेट से नहीं निकल पाया है। इस वजह से जन्माष्टमी के दिन 100 परिवार घरों में कैद हो गए। मंदिर के चारों तरफ जलभराव होने के कारण पूरा रास्ता ब्लाॅक हो गया। लोगों का कहना है कि निगम की ओर से सेक्टर के लिए पानी निकालने को लेकर पंपिंग सेट लगा रखा है लेकिन सीवरेज ब्लाॅक की वजह से पानी निकासी नहीं हो पा रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवरेज ब्लाॅक होने से...

    जलभराव की समस्या सीवरेज ब्लाक होने की वजह से आ रही है। एफएमडीए की ओर से सीवर सफाई का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से जगह-जगह रोका लगा दिया गया है। रोका लगाने के कारण आसपास के सेक्टर और कालोनियों में सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। ओवरफ्लो की यह समस्या सेक्टर-52 में पिछले तीन माह से बनी हुई है। वर्षा का पानी भी सीवर में नहीं जा रहा है।

    क्या बोल रहे स्थानीय लोग

    पिछले दो दिनों से सीवर का पानी घर के सामने जमा हुआ है। नगर निगम जेई और एसडीओ को फोन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। घर से आफिस तक जाना मुश्किल हो गया है।

    -सिकंदर

    वर्षा के कारण सबसे बुरा हाल सेक्टर-52 की 50 गज पाकेट का होता है। यहां पर दो से तीन दिन वर्षा का पानी जमा रहता है। इस जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल तक जाना भी मुश्किल हो जाता है।

    -गिरिश शुक्ला

    एसडीओ करेंगे दौरा

    सीवरेज ब्लाॅक होने की वजह से समस्या सामने आ रही है। सेक्टर-52 की 50 गज पाकेट में दो पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का आदेश दिया गया है। वहीं, एसडीओ को मौके पर विजिट करने के लिए बोला गया है।

    -सतपाल, कार्यकारी अभियंता नगर निगम

    यह भी पढ़ें- सोहना आरओबी को फोन लेन बनाने का रास्ता साफ, जानें कबसे माल ट्रांसपोर्ट करने में उद्योगपतियों को होगी आसानी