Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक, SC के आवारा कुत्तों पर फैसले का बढ़ा विरोध
दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर राहत दी है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर कार्रवाई करते हुए पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने से मना किया है। नोएडा से दिल्ली जाने वालों को 15 अगस्त तक परेशानी हो सकती है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के कारण भारी वाहनों पर रोक है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए मंगलवार का दिन काफी खास रहा। जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक बड़े फैसले में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को बड़ा राहत दिया है।
इसके अलावा नोएडा से दिल्ली जाने वालों की 15 अगस्त तक परेशानी बढ़ना तय है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें:
दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के मालिकों को राहत दी है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया है।
दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मालिकों के खिलाफ कोई कठोर कदम न उठाने का निर्देश दिया क्योंकि सरकार ने पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी है। (पढ़ें पूरी खबर...)
सांसदों को मिले नए आवास में क्या-क्या सुविधाएं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 टाइप-VII मल्टीस्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन किया। ये आधुनिक और सुविधाजनक फ्लैट्स सांसदों के लिए बनाए गए हैं। ये संसद भवन के नजदीक हैं।
इस नई परियोजना का उद्देश्य सांसदों को बेहतर आवास उपलब्ध कराना है ताकि वे अपने लोकहित के कार्यों में अधिक ध्यान दे सकें। (पढ़ें फ्लैट्स में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं।...)
SC के आवारा कुत्तों पर फैसले का बढ़ा विरोध
सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को पकड़कर आश्रय स्थल में रखने के निर्णय का विरोध हो रहा है। मेनका गांधी ने इस फैसले पर दुख जताया है। पशु अधिकार कार्यकर्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को अदालत का ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। (पढ़ें मेनका गांधी ने क्या-क्या कहा?)
बिल्डरों से बकाया वसूल करने के लिए एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिन बिल्डरों ने अमिताभ कांत रिपोर्ट की सिफारिश का लाभ उठाया था, उन्होंने पहली किस्त जमा करने के बाद दूसरी किस्त के रूप में 25 प्रतिशत धनराशि का भुगतान नहीं किया। (पढ़ें पूरी खबर...)
नोएडा से दिल्ली जाने वालों की परेशानी बढ़ना तय
गौतमबुद्ध नगर होते हुए दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को 15 अगस्त तक परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है। दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की वजह से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लागू हो गया है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक, जबकि स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। (पढ़ें पूरी खबर...)
YMCA में सुसाइड करने वाली छात्रा के पिता ने मांगा न्याय
जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड सामने आया है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल-लैपटॉप का लॉक खुलने के बाद ही छात्रा की आत्महत्या की असली वजह सामने आ सकती है।
जांच के लिए दोनों को लैब भेजा गया है। वहीं पर वंशिका के पिता ने कहा कि मुझे न्याय मिलना चाहिए। (पढ़िए पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।