'मुझे न्याय मिलना चाहिए...', YMCA में सुसाइड करने वाली छात्रा के पिता ने लगाई गुहार
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में छात्रा वंशिका की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। सौरभ नाम के युवक पर लैपटॉप लौटाने का आरोप है जिसके लिए उसने एक दोस्त को भेजा था। पुलिस ने वंशिका के पुराने लैपटॉप और मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पिता ने न्याय की मांग की है और यूनिवर्सिटी में शोक सभा आयोजित हुई।

प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड आया है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल-लैपटॉप का लॉक खुलने से छात्रा की आत्महत्या की वजह सामने आ सकती है। जांच के लिए दोनों को लैब भेजा गया है।
मुझे न्याय मिलना चाहिए: अविनाश
वंशिका के पिता अविनाश और माता हेमलता को इस हादसे ने झकझोर कर रख दिया है। क्योंकि वंशिका उनकी इकलौती संतान थी, इसलिए वह उससे बेहद प्यार करते थे। वंशिका से उनकी ढेर सारी उम्मीदें थी जो अब समाप्त हो गई हैं।
अविनाश ने दैनिक जागरण से बात करते हुए पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले में न्याय मिलना चाहिए। वंशिका बहुत हिम्मत वाली लड़की थी। उसने किसी से परेशान होकर यह कदम उठाया है। जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की निष्पक्ष जांच की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जेसी बोस विश्वविद्यालय के छात्रावास में वंशिका की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर को ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रा वंशिका बर्नेला के स्वजनों के साथ संवेदना है। मामले में अभी कई परतें उभरनी बाकी हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
आखिर छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया। इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को सक्रिय किया जाए। राज्य विश्वविद्यालय सह-संयोजक दिव्यांशु यादव ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है और यदि प्रशासन लापरवाह पाया जाता है, तो परिषद छात्र हित में संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा।
यूनिवर्सिटी में हुई शोक सभा
जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रा के आत्महत्या वाले मामले को लेकर शोक सभा की। कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव अजय रंगा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और अन्य अधिकारियों सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने इस हादसे पर दुख जताया। इस कारण सोमवार को सभी शैक्षिक गतिविधियों को स्थगित रखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।