Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसदों के नए आवास में 5 बेडरूम, फैमिली लाउंज, ऑफिस, जिम और बहुत कुछ... जानें किन सुविधाओं से लैस हैं 184 फ्लैट्स

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सांसदों के लिए 184 टाइप-VII मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन किया। ये फ्लैट्स बाबा खरक सिंह मार्ग पर बनाए गए हैं और संसद भवन के नजदीक स्थित हैं। कृष्णा गोदावरी कोसी और हुगली नाम के चार टावरों वाले इस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक सुविधाएं हैं। ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बने ये फ्लैट्स भूकंप-प्रतिरोधी हैं।

    Hero Image
    बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 टाइप-VII मल्टीस्टोरी फ्लैट्स।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 टाइप-VII मल्टीस्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन किया।

    ये आधुनिक और सुविधाजनक फ्लैट्स सांसदों के लिए बनाए गए हैं। ये संसद भवन के नजदीक ही हैं। इस नई परियोजना का उद्देश्य सांसदों को बेहतर आवास उपलब्ध कराना है ताकि वे अपने लोकहित के कार्यों में अधिक ध्यान दे सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मल्टीस्टोरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स चार टावरों से मिलकर बना है, जिनके नाम भारत की प्रमुख नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली पर रखे गए हैं। ये नाम न केवल भारत की जीवनदायिनी नदियों का प्रतीक हैं, बल्कि एकता और समृद्धि का भी संदेश देते हैं।

    इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया और वहां काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत की, जिससे उन्होंने उनकी मेहनत की सराहना की।

    इस तरह का बनाया गया पूजा घर: फोटो-सोशल मीडिया

    फ्लैट्स की डिजाइनिंग ग्रीन टेक्नोलॉजी के मानकों के अनुरूप है। इन्हें GRIHA 3-स्टार रेटिंग और नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के अनुसार तैयार किया गया है।

    इस तरह से बनाया गया है फैमिली लाउंज। फोटो- सोशल मीडिया

    निर्माण में मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्यूमिनियम शटरिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये इमारतें भूकंप प्रतिरोधी और टिकाऊ बनी हैं।

    इस तरह का बनाया गया बेडरूम। फोटो: सोशल मीडिया

    फ्लैट्स में आवासीय और ऑफिस स्पेस दोनों की व्यवस्था की गई है, साथ ही स्टाफ के लिए आवास और कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान में कहा कि यह परियोजना सांसदों को बेहतरतम सुविधाएं देगी और उनके काम को सुचारू बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में लगे सभी श्रमिक और इंजीनियर इस काम में योगदान के हकदार हैं।

    सांसदों के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का मुख्य गेट। फोटो- एएनआई

    यह फ्लैट कॉम्प्लेक्स न केवल सांसदों के लिए आवास की सुविधा है, बल्कि यह भारत की आधुनिक और टिकाऊ विकास योजनाओं का उदाहरण भी है, जो देश के विकास को एक नई दिशा दे रहा है।

    सांसदों के नए हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ये है खास

    • टाइप-VII मल्टीस्टोरी 184 फ्लैट हैं।
    • हर फ्लैट लगभग 461.5 वर्ग मीटर (करीब 5000 वर्ग फुट) का है।
    • प्रत्येक फ्लैट में 5 बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, मॉड्यूलर वार्डरोब, बाथरूम, ड्राइंग-डाइनिंग रूम, फैमिली लाउंज और पूजा कक्ष है।
    • सांसद और उनके सहायक के लिए अलग-अलग ऑफिस स्पेस और संलग्न टॉयलेट्स हैं।
    • स्टाफ के लिए अलग क्वार्टर हैं, जिसमें किचन और बाथरूम उपलब्ध हैं।
    • फ्लैट में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, वीडियो डोरफोन, वाई-फाई, पाइप्ड नैचुरल गैस, RO वाटर सिस्टम आदि हैं।
    • किचन मॉड्यूलर, कुकिंग हॉब और चिमनी से लैस हैं।
    • फ्लैट की खिड़कियां डबल ग्लेजड UPVC की हैं।
    • ऑफिस और मास्टर बेडरूम में लकड़ी की फ्लोरिंग, बाकी जगह विट्रीफाइड टाइलें लगी हैं।
    • परिसर में छह मंजिला एमेनिटी ब्लॉक में कैंटीन, जिम, योग रूम, क्लब, गेस्ट रूम, डिस्पेंसरी, और कॉम्युनिटी हॉल उपलब्ध हैं।
    • पार्किंग के लिए दो बेसमेंट, एक स्टिल्ट और सर्फेस लेवल पर कुल 612 वाहन खड़े किए जा सकते हैं।
    • ग्रीन टेक्नोलॉजी से लैस, छत पर 400 किलोवॉट सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर रीसाइक्लिंग का इंतजाम।
    • सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे और बूम बैरियर लगे हुए हैं।

    (एएनआई से इनपुट के आधार पर)