Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC के आवारा कुत्तों पर फैसले का बढ़ा विरोध: पशुप्रेमी कनॉट प्लेस में उग्र प्रदर्शन पर उतरे, भारी पुलिसफोर्स तैनात

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को पकड़कर आश्रय स्थल में रखने के निर्णय का विरोध हो रहा है। अंबिका शुक्ला ने इस फैसले पर दुख जताया है। कई पशुप्रेमी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में कुत्तों की सुरक्षा के लिए पहुंचे जहाँ पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। अंबिका शुक्ला ने सड़क दुर्घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कुत्तों के काटने से होने वाली मौतों के आंकड़े भ्रामक हैं।

    Hero Image
    पशुप्रेमी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचे हैं।

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को पकड़कर आश्रय स्थल में रखने के निर्णय का विरोध बढ़ता जा रहा है। न्यायालय के फैसले के बाद आवारा कुत्तों पर मेनका गांधी के बाद उनकी बहन अंबिका शुक्ला  का दर्द छलक पड़ा है। पशु अधिकार कार्यकर्ता अंबिका शुक्ला को अदालत का ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, आवारा कुत्तों की सुरक्षा की कामना करते हुए कई पशुप्रेमी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचे हैं। पुलिस उन्हें वहां से हटाने का प्रयास करती दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना से की तुलना

    अंबिका शुक्ला ने कहा कि कुत्तों के काटने तथा उससे इंसानों के मरने के मामलों की जानकारी जो इंटरनेट मीडिया में घूम रही है वह भ्रामक है जबकि अकेले 10 लाख लोग सड़क दुर्घटना में जान गंवा देते हैं। दिल्ली में कोई आश्रय गृह नहीं है। ऐसे में इन बेजुबानों का क्या होगा?

    भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पशुप्रेमियों के बढ़ते विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर परिसर में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इस विषय पर विदेशी मीडिया का भी रूझान दिख रहा है। प्रदर्शनस्थल पर विदेशी मीडिया बहुतायत में पहुंची दिखी। 

    यह भी पढ़ें- Noida News: आवारा कुत्तों का उपचार रोका तो कार्रवाई, नोटिस का जवाब नहीं देने पर रद हो सकती है लीज

    मंदिर में पूजा करना चाह रहे पशुप्रेमी

    प्रश्न यह भी है कि आखिर पशुप्रेमी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर में क्या करने पहुंचे हैं? इसका जवाब देते हुए एक पशुप्रेमी ने कहा कि हम इन जानवरों के लिए मंदिर में पूजा करने आए हैं। इसलिए चार-चार की संख्या में जाएंगे। वे खुद को मीडिया के सामने जानवर सेवक बता रहे हैं। 

    पुलिस ने कहा- लेना होगा हिरासत में

    उधर, प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां 163 बीएनएस लगी है, इसलिए प्रोटेस्ट नहीं कर सकते, अन्यथा हिरासत में लेने की चेतावनी दी जा रही है। पुलिस ने सबको जल्द से जल्द वह परिसर छोड़ने को कहा है। 

    'यह इको सिस्टम पर है हमला' 

    वहीं, एक पशुप्रेमी अंबिका शुक्ला ने कहा कि यहां दो-चार लोग पहुंच गए हैं। पहली बार दिल्लीवालों को डर लग रहा है कुत्तों से। इसीलिए यहां कुछ प्रदर्शनकारियों के लिए एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी खड़े कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुत्तों को जेल में डालने का निर्णय सही नहीं है। यह इको सिस्टम पर हमला है। सवाल यह है कि बंदर, कुत्ते, चूहे, कबूतर और कौवे का क्या होगा?

    यह भी पढ़ें- भाई राहुल गांधी के बाद प्रियंका वाड्रा ने भी SC के निर्णय को कहा गलत, मेनका गांधी बोलीं- गुस्से का निर्णय