Noida News: आवारा कुत्तों का उपचार रोका तो कार्रवाई, नोटिस का जवाब नहीं देने पर रद हो सकती है लीज
प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता जनस्वास्थ्य एस. सी. मिश्र ने बताया कि आवारा कुत्तों का उपचार कराने से रोकने वाले लोगों को भवन नियमावली के तहत कार्रवाई का नोटिस दिया जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर प्लाट व मकान की लीज तक को रद किया जा सकता है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। आवारा कुत्तों का उपचार कराने से रोकने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। इसमें नोटिस का निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ प्लाट या मकान की लीज तक का आवंटन रद हो सकता है। सेक्टर-61 के लोगों ने प्राधिकरण से शिकायत की थी कि कुत्ते ने सेक्टर में कई लोगों को अपना शिकार बना लिया है।
इस पर प्राधिकरण ने कैचर वाहन सोसायटी में भेजा। एक व्यक्ति ने कुत्ते को अपने घर में बंद कर लिया व उपचार के लिए देने से मना कर दिया। इस पर प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया। इसके दो दिन बाद व्यक्ति ने कुत्ते को उपचार के लिए ले जाने दिया। रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिशन (आरडब्ल्यूए) के महासचिव राजीव चौधरी ने बताया कि कुत्ते को उपचार के लिए शेल्टर ले जाने के दूसरे दिन ही सेक्टर में छोड़ दिया गया, जबकि ऐसे कुत्ते को 14 दिन के निर्धारित समय के बाद ही वापस छोड़ा जाता है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता जनस्वास्थ्य एस. सी. मिश्र ने बताया कि आवारा कुत्तों का उपचार कराने से रोकने वाले लोगों को भवन नियमावली के तहत कार्रवाई का नोटिस दिया जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर प्लाट व मकान की लीज तक को रद किया जा सकता है।
पार्क से घर लौट रहे व्यक्ति को कुत्ते ने काटा
सेक्टर-27 डी ब्लाक में मंगलवार को पार्क से लौट रहे ईश्वर प्रसाद को कुत्ते ने पीछे से दौड़ाकर काट लिया। इसके कारण ईश्वर प्रसाद सड़क पर गिर गए। कुत्ते ने दो बार पैर में और एक बार हाथ में बुरी तरह से काट लिया। घटना के बाद से सोसायटी निवासी डरे हुए हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि आवारा कुत्तों को सोसायटी से निकालने का कार्य कर रहे हैं।
सेक्टर-61 निवासी हिमांशु डागर ने बताया कि आवारा कुत्ते घरेलू सहायिका, बच्चों और निवासियों को पीछे से आकर तो कभी दौड़कर काट लेते हैं। इससे लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं।
सेक्टर-61 निवासी नितिन गुप्ता ने कहा कि आवारा कुत्तों को आवाजाही करने वाली जगहों पर खाना देने से परेशानी बढ़ गई है। कुत्ते हमलावर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।