Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: NH-9 पर जाम में फंसे हजारों वाहन, CBSE ने बदले Internal Exam के नियम
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस पर मुफ्त यात्रा की घोषणा की जबकि तिहाड़ जेल में रंगदारी रैकेट के चलते 9 अधिकारी निलंबित हुए। स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के कारण दिल्ली में रूट डायवर्जन से जाम लगा। नोएडा के एक होटल द्वारा बंगाली पिता-पुत्र को कमरा न देने का मामला हुआ। CBSE ने 9वीं और 11वीं के इंटरनल एग्जाम के नियम भी बदले।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। जहां एक ओर दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस पर मुफ्त यात्रा की पेशकश की है तो तिहाड़ जेल से चल रहे 'रंगदारी रैकेट' में जेल अधीक्षक समेत 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की ऐसी 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...
उधर, स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली में लाल किला के आसपास रूट डायवर्जन से दिल्ली से नोएडा तक जाम की स्थिति बन गई।
इस बीच नोएडा के एक होटल ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले पिता-पुत्र को क्षेत्रवाद के कारण होटल में ठहरने नहीं दिया तो स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के लिए दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बीच CBSE ने 9वीं और 11वीं के इंटर्नल एग्जाम (Internal Exam) के नियम बदले हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे फ्री यात्रा
दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। यह व्यवस्था समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए की गई है। सभी लाइनें सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में चलेंगी। (पढ़ें पूरी खबर)
तिहाड़ जेल में रंगदारी रैकेट! जेल अधीक्षक समेत 9 निलंबित
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल के नौ अधिकारियों को रंगदारी मामले में निलंबित किया गया है। निलंबित अधिकारियों में जेल अधीक्षक सहायक अधीक्षक और हेड वार्डन शामिल हैं। आरोप है कि तिहाड़ जेल में कैदियों को मोटी रकम लेकर सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। (पढ़ें पूरी खबर)
दिल्ली में रूट डायवर्जन के चलते NH-9 पर लगा भयंकर जाम
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली में लाल किला के आसपास रूट डायवर्ट किया गया है। इस वजह से कश्मीरी गेट बस अड्डा वजीराबाद शास्त्री पार्क और नोएडा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। (पढ़ें पूरी खबर)
CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले
CBSE ने नौवीं और 11वीं की आंतरिक परीक्षाओं के नियमों में बदलाव किया है। अब 2026 से इन कक्षाओं में भी 10वीं और 12वीं के समान उत्तीर्ण मानदंड लागू होंगे। यह निर्णय छात्रों और अभिभावकों से मिली शिकायतों के बाद लिया गया है क्योंकि... (पढ़ें पूरी खबर)
नोएडा में बंगाली कहकर बाप-बेटे को होटल से निकाला!
नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एक होटल ने कोलकाता के एक व्यक्ति और उसके बेटे को जो एक स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आए थे को ठहरने से मना कर दिया क्योंकि वे बंगाल से थे। होटल ने ओयो के माध्यम से की गई बुकिंग को रद्द कर दिया। ओयो ने माफी मांगी है। (पढ़ें पूरी खबर)
'सुप्रीम कोर्ट के सामने' आवारा कुत्तों को लेकर वकील ने पशुप्रेमी को पीटा
सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने के आदेश के बाद दिल्ली के पशुप्रेमी नाराज हैं। एक वकील और पशुप्रेमी के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुई इस घटना में वकील ने एक व्यक्ति पर हमला किया। पशुप्रेमियों ने फैसले का विरोध किया है तो कुछ ने स्वागत। (पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।