Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बंगाली कहकर बाप-बेटे को होटल से निकाला! कहा- बांग्लादेशियों के लिये नहीं कोई जगह

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एक होटल ने कोलकाता के एक व्यक्ति और उसके बेटे को जो एक स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आए थे को ठहरने से मना कर दिया क्योंकि वे बंगाल से थे। होटल ने ओयो के माध्यम से की गई बुकिंग को रद्द कर दिया। ओयो ने माफी मांगी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।

    Hero Image
    क्षेत्रीय भेदभाव का एक मुद्दा सोशल मीडिया में छाया हुआ है। प्रतीकात्मक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। क्षेत्रीय भेदभाव का एक मुद्दा सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कोलकाता के न्यू टाउन के रहने वाले पिता एवं उनके 14 वर्षीय बेटे को नोएडा के सेक्टर 44 में एक होटल में ठहरने से मात्र इसलिए मना कर दिया गया क्योंकि वे बंगाल के रहने वाले थे। यह घटना मंगलवार रात को हुई जब पिता अपने बेटे के साथ एक होटल में ठहरने के लिये पहुंचे। पीड़ित का पुत्र एक राष्ट्रीय स्तर का स्केटर है, जो नोएडा में एक चैंपियनशिप के लिए आया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल ने रद्द की ओयो बुकिंग

    पिता का आरोप है कि उन्होंने ओयो के माध्यम से सेक्टर 44 के होटल में दो रातों के लिए बुकिंग की थी लेकिन होटल रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग रद्द कर दी। जब कारण पूछा गया तो रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने 15 अगस्त तक सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को ठहरने की अनुमति न देने का निर्देश दिया है। पिता का कहना है कि उसने रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि हम बांग्लादेशी नहीं हैं। हम पश्चिम बंगाल से हैं लेकिन वह नहीं माना।

    ओयो कर रही मामले की जांच

    इसके बाद पिता ने ओयो के कस्टमर केयर से संपर्क किया, जिन्होंने 7-10 दिनों में रिफंड का आश्वासन दिया। मजबूरी में उन्हें सेक्टर 49 के एक अन्य होटल में चेक-इन करना पड़ा, जो स्केटिंग रिंक से काफी दूर है। ओयो ने इस घटना पर माफी मांगी और बताया कि होटल मीरा इटर्निटी को मंगलवार को ही उनके प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। 

    इसके साथ ही ओयो ने बयान जारी कर कहा, 'हमने अपने होटलों को ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया है और किसी भी प्रकार के भेदभाव का समर्थन नहीं करते।' कंपनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने नहीं दिया ऐसा कोई आदेश

    वहीं, पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से बंगाल या किसी अन्य राज्य के लोगों को होटल में ठहरने से रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। होटल वालों को बांग्लादेश से आने वाले लोगों के आईडी और वीजा दस्तावेजों की जांच करने को कहा गया है लेकिन अगर दस्तावेज पूरे हैं, तो बांग्लादेशी निवासियों को भी ठहरने से मना करने का कोई आदेश नहीं है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में पिकअप से दो बाइक सवारों को लगी टक्कर, ड्राइवर ने पिंक शौचालय में घुसा दी गाड़ी, एक युवक की मौत