नोएडा में पिकअप से दो बाइक सवारों को लगी टक्कर, ड्राइवर ने पिंक शौचालय में घुसा दी गाड़ी, एक युवक की मौत
नोएडा के सेक्टर-74 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप ने चौराहे पर खड़ी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-74 नॉर्थ आई चौराहे की लाल बत्ती पर खड़े दो बाइक सवारों को पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह टक्कर मारने के बाद पिंक शौचालय में जा घुसी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। बाद में इलाज के दौरान दोनों में एक घायल की मौक हो गई। वहीं, दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दोपहर दो बजे सेक्टर-74/75 चौराहे पर हुई दुर्घटना
इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे सेक्टर-74/75 चौराहे के पास एक एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए चौराहे पर खड़े हापुड़ नंबर की बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी नेकनामपुर फुल्हाड़ी, जिला हापुड़ उम्र 35 वर्ष और बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- नोएडा में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला मुठभेड़ में घायल, कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में मारा था चाकू
गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार
दोनों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मोहम्मद शोएब को मृत घोषित कर दिया। दूसरे बाइक सवार का घायल अवस्था में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
वहीं, दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौका पाते ही फरार हो गया। हालांकि, वह अपनी गाड़ी छोड़ गया था। फिलहाल, पुलिस ने हादसे के बाद पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया है। अब पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।