नोएडा में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला मुठभेड़ में घायल, कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में मारा था चाकू
नोएडा के सर्फाबाद गांव में मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसके पास से तमंचा कारतूस और चाकू बरामद हुए। पुलिस के अनुसार वह एक गैंगस्टर है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सर्फाबाद गांव में सोमवार रात को मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमले करने वाले बदमाश को सेक्टर 113 थाना पुलिस ने वारदात के चार घंटे के अंदर ही दबोच लिया। आरोपित ने पत्रकार पर कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में चाकू मार दिया था।
शातिर भागने के दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भी हो गया। पुलिस अस्पताल में उपचार कराया। उससे तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ। वह 2016 का गैंगस्टर बदमाश है।
पैर में गोली लगने से घायल हुआ शातिर
नोएडा सेक्टर 113 थाना पुलिस सोमवार देर रात को सर्फाबाद गांव के नागोरी फार्म हाउस के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह बचकर भागने लगा। कुछ दूरी पर जाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस के जवाबी कार्रवाई में शातिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेरांबंदी कर उसे दबोच लिया। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि शातिर की पहचान सर्फाबाद गांव के दीपक शर्मा के रूप में हुई।
क्या है मामला?
पूछताछ में बताया कि उसका गली में मीडियाकर्मी प्रमोद पंड़ित से विवाद हो गया था। प्रमोद पर चाकू से हमला कर दिया था। उसके बाद भाग गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले दिनों ही जेल से बाहर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।