'सुप्रीम कोर्ट के सामने' आवारा कुत्तों पर फैसले को लेकर वकील ने पशुप्रेमी को पीटा! दिल्ली में छिड़ी नई बहस
सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने के आदेश के बाद दिल्ली के पशुप्रेमी नाराज हैं। एक वकील और पशुप्रेमी के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुई इस घटना में वकील ने एक व्यक्ति पर हमला किया। पशुप्रेमियों ने फैसले का विरोध किया है तो कुछ ने स्वागत। उनका कहना है कि यह आदेश पशुओं के साथ अत्याचार है।

डिजिटल डेस्क, जागरण। सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने वाले आदेश के बाद राजधानी के पशुप्रेमी काफी नाराज हो गए हैं। इसी कड़ी में एक वकील और पशुप्रेमी के बीच हाथापाई का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के परिसर के बाहर घटी इस घटना पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वकीलों के खिलाफ लोगों में आक्रोश
वायरल वीडियो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद का बताया जा रहा है। 11 अगस्त को हुई इस हाथापाई की घटना में एक वकील एक व्यक्ति को खींचने के बाद उस पर हमला करता हुआ दिख रहा है। वह उस व्यक्ति को दो बार मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करते हुए देखे जा रहे हैं। वीडियो में जिसमें वकीलों के खिलाफ लोगों को आक्रोश जताते हुए सुना जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने संबंधी आदेश के बाद दिल्ली के पशुप्रेमी नाराज हैं। एक वकील और पशुप्रेमी के बीच हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकील को पशुप्रेमी को पीटते हुए देखा जा सकता है। यह राजधानी में एक नया वैचारिक विवाद बन चुका है। pic.twitter.com/61BH3zb1fx
— नीरज तिवारी 🇮🇳 Neeraj Tiwari (@OMG_neeraj) August 13, 2025
फैसले का हो रहा स्वागत और विरोध
दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को आश्रय स्थल बनाने और आवारा कुत्तों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। इसे लेकर मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पर पशुप्रेमियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपना विरोध जताया था।
पुशप्रेमियों का कहना है कि यह आदेश पशुओं के साथ किया जाने वाला अत्याचार है। वहीं, बड़ी संख्या में दिल्लीवासियों ने कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।