Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर ये लोग दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे फ्री यात्रा, जानें सुबह कितने बजे से चलेगी पहली मेट्रो

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। यह व्यवस्था समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए की गई है। सभी लाइनें सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में चलेंगी। रक्षा मंत्रालय के कार्ड धारकों के लिए विशेष QR टिकट की व्यवस्था है जिनका खर्च मंत्रालय की ओर वहन किया जाएगा।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुविधा काे लेकर डीएमआरसी ने किया फैसला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को विशेष अतिथियों, आम जनता और समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए सुविधा के लिए मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होगी।

    सभी लाइनें अपने टर्मिनल स्टेशनों से इस समय चलना शुरू करेंगी और सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में ट्रेन मिलेगी। इसके बाद नियमित समय सारणी लागू रहेगी।

    जो लोग रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बोनाफाइड इनविटेशन कार्ड रखते हैं, उन्हें खास QR टिकट के जरिये समारोह स्थल आने-जाने में मदद मिलेगी।

    लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं। ऐसे यात्रियों का यात्रा खर्च रक्षा मंत्रालय की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल निगम को चुकाया जाएगा।

    दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अनुज दयाल ने बताया कि जनता और समारोह में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि सभी आराम से और समय पर पहुंच सकें।

    यह योजना स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Traffic News: दिल्ली में रूट डायवर्जन के चलते NH-9 पर लगा भयंकर जाम, फंसे हजारों वाहन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें