Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: AC की आग में मां-पिता और बेटी की मौत, 10 बच्चा चोर दबोचे, कलश चोर गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कई घटनाएं हुईं। फरीदाबाद में एसी में आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 बच्चों को बचाया। वकीलों के विरोध के बाद कोर्ट में पुलिस अफसरों की पेशी अनिवार्य कर दी गई। लाल किले से चोरी हुए एक करोड़ के कलश के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार खबरों के लिहाज से काफी काफी महत्वपूर्ण रहा। दिन की शुरुआत में ही फरीदाबाद में एसी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के साथ हुई। मगर इस बीच दिल्ली पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले एक इंटरस्टेट गिरोह का खुलासा करते हुए 6 नौनिहालों को बचाकर अच्छी खबर दी। इधर कोर्ट में पुलिस अफसरों की पेशी में छूट पर बिफरे वकीलों ने हड़ताल भी वापिस ले ली। हालांकि, स्वीमिंग पूल में एक 11 साल के बच्चे की मौत ने सबको दुख पहुंचाया। उधर, लाल किले के सामने हो रहे जैन समुदाय के धार्मिक आयोजन से चोरी किये गए एक करोड़ के कलश के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है। इसके अतिरिक्त कुछ और खबर हैं। पढ़ें शाम 6 बजे तक की 6 ऐसी ही बड़ी खबरें जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है...
फरीदाबाद में AC में आग लगने से 3 की मौत, पति-पत्नी और बेटी का दम घुटा
Faridabad AC Blast फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां एसी में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की वजह से पूरे घर में धुआं फैल गया जिससे दूसरी मंजिल पर सो रहे सचिन कपूर उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान का दम घुट गया। उनके बेटे आर्यन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
दिल्ली से एक की तलाश में निकली पुलिस ने 6 बच्चों को बचाया; 10 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बच्चों के अपहरण और तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 6 बच्चों को बचाया है जिनमें सराय काले खां से चुराया गया 6 महीने का बच्चा भी शामिल है। रैकेट के तार दिल्ली हरियाणा राजस्थान यूपी और उत्तराखंड तक फैले हुए हैं। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
वकीलों के विरोध पर बदला फैसला, कोर्ट में पुलिस अफसर का आना अनिवार्य
दिल्ली में वकीलों के विरोध के बाद एलजी ने पुलिस अधिकारियों को अदालत में छूट देने वाले आदेश को निरस्त करने पर सहमति जताई है। अब सभी पुलिस अधिकारी अदालत में प्रत्यक्ष रूप से गवाही देंगे। दिल्ली बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की लंबित मांग को स्वीकार लिया है। वकीलों ने पहले पुलिसकर्मियों की गैर-उपस्थिति के विरोध में अदालतों में कामकाज ठप कर दिया था तब यह निर्णय लिया गया। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
स्विमिंग पूल में कई मिनट मौत से लड़ता रहा 11 साल का बच्चा, नहीं बची जान
सोनीपत हरियाणा में एक दुखद घटना घटी जहां एक 11 वर्षीय बच्चा स्विमिंग पूल में डूब गया। नाहरी गांव के एक फार्महाउस में बिना प्रशिक्षक के अवैध रूप से तैराकी सिखाई जा रही थी। बच्चा पहली बार पूल में उतरा था और डूबने से उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में बच्चे को डूबते हुए देखा जा सकता है। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
लाल किला परिसर से 1 करोड़ का कलश चुराने वाला गिरफ्तार
दिल्ली के लाल किला परिसर से जैन धार्मिक आयोजन में एक करोड़ के कलश चोरी करने वाले भूषण वर्मा को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज में कलश ले जाते हुए वह कैद हो गया था। पुलिस ने उसे थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी से पकड़ा और उसके पास से एक कलश बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
NHAI हुआ नर्म, CLAT-PG आधारित वकीलों की भर्ती नीति पर करेगा पुनर्विचार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिवक्ताओं की भर्ती के लिए क्लैट-पीजी 2022 के अंकों को आधार बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करेगा। दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में एनएचएआई ने यह जानकारी दी। अदालत ने मामले की सुनवाई 18 सितंबर के लिए तय की है। याचिकाकर्ता ने क्लैट-पीजी के अंकों को सार्वजनिक रोजगार का आधार बनाने संबंधी अधिसूचना को मनमाना बताया है कोर्ट ने एनएचएआई से जवाब मांगा है। (खबर यहां पढ़ें विस्तार से)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।