Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: उस्मानपुर में आग लगने से महिला की मौत, मनसा देवी हादसे पर केजरीवाल ने जताया दुख

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक दो मंजिला मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि धुएं के कारण दम घुटने से मंजू जैन नामक एक महिला की मृत्यु हो गई। दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर की 6 बजे तक की छह बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उस्मानपुर इलाके में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में आग लगने से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ था, आग की लपटों ने दरवाजे को घेर रखा था। मकान में रहने वाले पांच लोग अंदर फंस गए। वह लोग किसी तरह से छत पर भागे। एक लकड़ी की सीढ़ी के जरिये पड़ोसी की छत पर गए, तब जाकर उनकी जान बची। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मंजू जैन के रूप में हुई है। दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। (पढ़ें पूरी खबर...)

    मनसा देवी भगदड़ पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

    आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताया और भाजपा सरकार से सवाल पूछा है। अरविंद केजरीवाल ने इसे सिस्टम की नाकामी बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। आतिशी ने भी व्यवस्था पर सवाल उठाए और मनीष सिसोदिया ने शोक जताया। (पढ़ें पूरी खबर...)

    स्कूलों की खस्ताहाल पर मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला

    आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर स्कूलों की हालत को लेकर हमला बोला। उन्होंने हापुड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को पांच सितारा दफ्तरों का शौक है लेकिन स्कूलों की परवाह नहीं। सिसोदिया ने संजय सिंह के बयान को भी साझा किया जिसमें उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताया। (पढ़ें पूरी खबर...)

    फार्म हाउस में नौकर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा

    दिल्ली के महरौली इलाके में एक फार्महाउस में घरेलू सहायक सीताराम की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी जो उसी फार्महाउस में ड्राइवर था उसी ने सीताराम से 10 हजार रुपये उधार मांगे थे। इनकार करने पर उसने हथौड़े से मारकर सीताराम कीपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    दिल्ली के करोल बाग में आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने की आत्महत्या

    दिल्ली के करोल बाग में आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। वे बंगाल के रहने वाले थे और किराये के मकान में अकेले रहते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाएगी। (पढ़ें पूरी खबर...)

    Faridabad: पिता ने बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाकर खुद भी पीया; तीनों की मौत

    फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में रोशन नगर निवासी एक पिता ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पहले अपने दो बच्चों को पिलाया फिर खुद भी पी लिया। मृतक तीन माह से पत्नी से अलग रह रहा था और तनाव में था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। जहर पीने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर...)