दिल्ली के करोल बाग में आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने की आत्महत्या, बंगाल से आकर पति-पत्नी रहते थे अकेले
दिल्ली के करोल बाग में आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। वे बंगाल के रहने वाले थे और किराये के मकान में अकेले रहते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आर्थिक तंगी से जूझते हुए दिल्ली के करोल बाग में रहने वाले एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। वे दोनों बंगाल के रहने वाले थे। वे राजधानी में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। वे यहां पर अकेले ही रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि करोल बाग पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल करके कॉलर ने बताया कि करोल बाग की गली नंबर 44 में मकान नंबर 4841 में रह रहे पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
गोल्ड ज्वेलरी का था कारीगर
मृतकों की पहचान देबू भौमिक (उम्र 36 वर्ष) पुत्र सुधांशु भौमिक और उनकी पत्नी मल्लिका भौमिक (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। वे पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ब्लॉक दासपुर के गांव काशीनाथपुर के रहने वाले थे। दोनों पिछले 4 महीनों से करोल बाग के इस मकान में 8000 रुपये मासिक किराये पर रह रहे थे। जांच में पता चला कि दंपति की 7 साल की एक बेटी है, जिसे उन्होंने अपने गृहनगर पश्चिम बंगाल में छोड़ रखा था। देबू भौमिक मजदूरी के आधार पर सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे।
कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला
मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की तस्वीरें ली गईं और निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में मृतकों के शरीर पर कोई बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
वर्तमान में इस मामले में धारा 194 BNSS के तहत जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच ने नरेला हत्याकांड के बेरहमी हत्यारे को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में की थी साथियों संग मिलकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।