Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच ने नरेला हत्याकांड के बेरहमी हत्यारे को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में की थी साथियों संग मिलकर हत्या

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक की हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी अजय उर्फ अक्षय खत्री को गिरफ्तार किया। अजय एक आदतन अपराधी है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। घटना 20 दिसंबर को हुई थी जिसमें अजय और उसके साथियों ने हिमांशु नामक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    साथियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाला वांछित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते साथियों के साथ मिलकर युवक की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या करने वाले वांछित बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सफियाबाद, हरियाणा के अजय उर्फ अक्षय खत्री के रूप में हुई है, जो एक आदतन अपराधी है और पहले भी सशस्त्र डकैती और मोटर वाहन चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकुओं और डंडों से किया हमला

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त के मुताबिक, 20 दिसंबर की शाम शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ नरेला स्थित अपने घर में था, तभी चार हमलावर अजय, रवि उर्फ कैदी, आशीष और साहिल उसके घर में जबरन घुस आए और चाकुओं व डंडों से हिमांशु पर जानलेवा हमला कर दिया।

    गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेला थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान, रवि, आशीष और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, मुख्य सरगना अजय फरार हो गया और लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा।

    गैर-जमानती वारंट जारी

    इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया और लगातार प्रयासों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर में वांछित की मौजूदगी के बारे में गुप्त जानकारी मिली। यह भी पुष्टि हुई कि न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। 25 जुलाई को आरोपित अजय को नरेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल के शौचालय में सहपाठी से कुकर्म के आरोप में नाबालिग को पकड़ा, पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज