'ये सिस्टम की असफलता है, जवाबदेही तय होनी चाहिए...'; मनसा देवी भगदड़ पर बोले अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताया और भाजपा सरकार से सवाल पूछा है। अरविंद केजरीवाल ने इसे सिस्टम की नाकामी बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। आतिशी ने भी व्यवस्था पर सवाल उठाए और मनीष सिसोदिया ने शोक जताया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की चढ़ाई पर हुए हादसे पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर सवाल भी खड़े किए हैं। आप नेताओं ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं कैसे हो जाती हैं, प्रशासन क्यों सजग नहीं रहता है?
आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Haridwar Stampede Photos: रविवार का दिन... देवी के दर्शन की चाह लेकर पहुंचे मंदिर; अचानक मची भगदड़ और गिरते गए लोग
यह भी पढ़ें- Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी; पीएम मोदी ने जताया दुख
देवी मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक- आतिशी
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके दुःख की हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि हर त्यौहार और हर भीड़भाड़ वाले मौके पर व्यवस्थाएं क्यों चरमरा जाती हैं? इसके साथ ही आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस घटना परा दुख व्यक्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।