Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: रेलवे ने नियमों किया बड़ा बदलाव, ATS ने दबोचे 4 आतंकी; फर्जी राजदूत के खुले खौफनाक राज

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:57 PM (IST)

    गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को दिल्ली नोएडा और गुजरात से गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद में एक फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है जिसके घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव हुआ जिससे यातायात बाधित हुआ।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर की छह बजे 6 बड़ी खबरें। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Top Six News गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को दिल्ली, नोएडा और गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की तस्वीरें भी साझा कर दी गई है। उधर, यूपी एटीएस की टीम ने गाजियाबाद में छापेमारी कर फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। उसकी कोठी से लाखों का कैश और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। आइए आपको दिल्ली-एनसीआर की आज की छह बड़ी खबरें विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात एटीएस ने चार आतंकी गिरफ्तार किए

    गुजरात एटीएस ने दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों से अल कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी 20 से 25 साल के हैं और भारत में हमले करने की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार ये सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे और इनके सीमा पार संबंध भी हैं। नोएडा से एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है। (पूरी खबर पढ़ें)

    गाजियाबाद से फर्जी राजदूत गिरफ्तार, खुले कई बड़े राज

    उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के कविनगर में एक आलीशान कोठी पर छापा मारा। छामेपारी के दौरान एसटीएफ की टीम ने कोठी से हर्षवर्धन जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। वह खुद को वेस्ट आर्कटिक, सेबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया आदि देशों का काउंसिल या राजदूत बताता था। (पूरी खबर पढ़ें)

    दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। मोहन नगर यूपी गेट और पांडव नगर जैसे इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई। पूर्वी दिल्ली में विनोद नगर के पास एनएच-9 पर नाव चलाकर प्रदर्शन किया गया। (पूरी खबर पढ़ें)

    अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण का आरोप

    गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक हरियाणवी अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता उत्तम कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का कहना है कि उत्तम कुमार ने शादी और फिल्मों में लीड रोल का वादा करके उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे और धमकी दी। (पूरी खबर पढ़ें)

    रिजर्वेशन चार्ट के बाद अब इमरजेंसी कोटे के नियमों में बदलाव

    रेलवे ने आपातकालीन कोटा नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों को यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा। रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच की ट्रेनों के लिए दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 201 बजे से रात 11 बजकर 59 मिनट के बीच की ट्रेनों के लिए शाम 4 बजे तक आवेदन करना होगा। (पूरी खबर पढ़ें)

    प्रबीर पुरकायस्थ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली राहत

    दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूजक्लिक पोर्टल के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और निदेशक प्रांजल पांडे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। EOW की जांच में विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद गिरफ्तारी की आशंका थी। कोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत के तहत अब तुरंत गिरफ्तारी नहीं हो सकती। (पूरी खबर पढ़ें)