हरियाणवी फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्तर कुमार पर अभिनेत्री ने लगाया यौन शोषण का आरोप, गाजियाबाद में FIR दर्ज
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक हरियाणवी अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता उत्तम कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का कहना है कि उत्तम कुमार ने शादी और फिल्मों में लीड रोल का वादा करके उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे और धमकी दी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक हरियाणवी फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्तम कुमार पर एक हरियाणवी अदाकारा ने शादी व तरक्की का झांसा देकर दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कई फिल्मों और गानों में रोल दिया और इसके बदले उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में एक फिल्म में लीड रोल देने का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और रोल किसी और को दे दिया।
अब आरोपित ने शादी से इन्कार कर दिया और उनसे संपर्क भी समाप्त कर दिए। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौतमबुद्धनगर की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती हरियाणवी गानों व फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम करती हैं।
उनका कहना है कि उत्तर कुमार हरियाणा के फिल्म उद्योग में कलाकार व फिल्म निर्माता हैं। काम के सिलसिले में अगस्त 2020 में उनकी उत्तर कुमार से मुलाकात हुई थी।
दोनों ने एक एलबम के गाने में एक साथ काम किया और एक दूसरे के संपर्क में आए गए। दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
उत्तर कुमार ने उन्हें हरियाणा की फिल्मी दुनिया में सतारे की तरह चमकाने का झांसा दिया।
आरोप है कि आरोपित ने उन्हें शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी व अपने फार्म हाउस पर कई बार बुलाया और जबरन शराब पिलाई और उनके साथ छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर आरोपित ने उन्हें फिल्मी दुनिया में कामयाब होने का लालच देकर दोस्ती की बात कही। इसी वर्ष आरोपित एक गाने में मुख्य भूमिका के लिए उन्हें अमरोहा स्थित अपने फार्म हाउस ले गया और शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपित ने उनके समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रखा और आने वाली एक फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया। आरोप है कि झूठे झांसे देकर आरोपित ने अगस्त 2020 से नवंबर 2023 तक यौन शोषण किया।
आरोप है कि शूटिंग के दौरान जब सभी क्रू सदस्य साथ होते थे तो उत्तर कुमार उन्हें अपने साथ एक कमरे में रखता था। बाद में पता चला कि आरोपित ने उन्हें फिल्म में लीड की जगह साइड रोल दिया है।
बाद में आरोपित ने उन्हें दोबारा लीड रोल देने का वादा किया। बाद में वह लोकप्रिय हुईं और उन्हें दूसरी जगह से भी फिल्मों में भूमिका के लिए आफर आने लगे तो आरोपित ने फिर शादी का झांसा दिया।
आरोप है कि वह दूसरे प्रोडक्शन हाउस में नहीं गई और उत्तर कुमार ने भी उन्हें फिल्मों में न तो मुख्य भूमिका दी और न ही शादी का वादा पूरा किया।
आरोप है कि जब पीड़िता ने अपनी बहन से आरोपित का सामना कराया तो उसने मानहानि की धमकी दी और उनके निजी फोटो व वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
आरोपित ने शादी से इनकार करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर उत्तर कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
मेरी इसमें कोई गलती नहीं है। ये मेरे विरोधियों व प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रची गई साजिश है, जिसमें उन्होंने इस युवती को शामिल कर लिया है। मैंने सभी साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जानी चाहिए।
- उत्तर कुमार, हरियाणवी फिल्म निर्माता व कलाकार
यह भी पढ़ें- Firozabad News: प्रशिक्षु सिपाही ने तीन मंजिला बैरक से कूद कर दी जान, गाजियाबाद का रहने वाला था युवक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।