Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: प्रशिक्षु सिपाही ने तीन मंजिला बैरक से कूद कर दी जान, गाजियाबाद का रहने वाला था युवक

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    फिरोजाबाद पुलिस लाइन में एक प्रशिक्षु सिपाही करन सिंह ने तीन मंजिला बैरक से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह आठ बजे हुई। पुलिस सिपाही के उठाए कदम की पड़ताल कर रही है। सिपाही गाजियाबाद का रहने वाला था। घटना के बाद प्रशिक्षु सिपाहियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते पुलिस लाइन का गेट बंद कर दिया गया।

    Hero Image
    फिरोजाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन की फोटो। जागरण।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में बुधवार सुबह आठ बजे प्रशिक्षु सिपाही ने तीन मंजिला बैरक से कूद कर जान दे दी। चर्चा है कि उसने पुलिस लाइन में अव्यवस्था एवं प्रशिक्षकों के दुर्व्यवहार से आहत होकर ये कदम उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही का नाम तरुण कुमार निवासी एम-17, प्रताप बिहार सेक्टर 12, गाजियाबाद बताया गया है। इस घटना के बाद प्रशिक्षु सिपाहियों ने काफी देर हंगामा किया। जिसके कारण पुलिस लाइन का गेट सुबह से बंद है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।