Delhi BMW Accident: जन्मदिन पर आया पिता नवजोत का दिया आखिरी तोहफा, पार्सल देखते ही फफक पड़ा बेटा नवनूर
पश्चिमी दिल्ली में एक बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनके मित्र ऋषभ ने बताया कि नवजोत यारों के यार थे और हर किसी को सरप्राइज गिफ्ट देते थे। नवजोत के बेटे नवनूर को कुकिंग का शौक था जिसके चलते नवजोत ने उसके लिए एयर फ्रायर बुक किया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मंगलवार को जिस घर में बेटे के जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाई जाती, आज उस घर में उसी बेटे पर पिता को मुखाग्नि देने की जिम्मेदारी है। नियति का ऐसा खेल भगवान किसी को न दिखाये। बीएमडब्ल्यू कार हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह के मित्र ऋषभ की आंखें यह कहते हुए छलछलाने लगती हैं कि आखिर वे अपने दोस्त के बेटे को जन्मदिन की मुबारकबाद दें या यह कहें कि बेटा ईश्वर तुम्हें यह कष्ट सहने की अपार शक्ति दे।
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: तड़प रहा था नवजोत, लेकिन 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गई गगनप्रीत; अब सामने आई असली वजह
डीडीयू स्थित मोर्चरी के बाहर एकत्रित नवजोत के मित्रों का कहना था कि नवजोत यारों का यार था। मान लीजिए वह हमारे घर आया, उसने देखा कि घर की ट्यूबलाइट खराब है तो अगले दिन आपको कोरियर पर ट्यूबलाइट मिलता और आपको पता चलता कि यह किसी और ने नहीं बल्कि नवजोत ने भेजा है। हर किसी के जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट देना उसकी आदत थी।
यह भी पढ़ें- BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी के नसीब में नहीं था... बर्थडे वाले दिन हो रहा पोस्टमॉर्टम, मातम में बदली खुशियां
ऋषभ बताते हैं कि मंगलवार सुबह नवनूर ने फोन कर बताया कि अंकल, डैडा का गिफ्ट आया है। डैडा ने सरप्राइज में मेरे लिए दो गिफ्ट बुक किए थे। सुबह-सुबह ही इसकी डिलिवरी हुई है। अब इसका क्या करें, यह कहते हुए फोन पर नवनूर फफक रहा था। नवनूर को इन दिनों कुकिंग का शौक चढ़ा था, यह देखते हुए नवजोत ने अपने बेटे के लिए एयर फ्रायर बुक किया था। इसके अलावा एक शर्ट भी थी। यह ऐसा पल था, जिसे देख व सुन हर किसी का कलेजा फटने को आ गया।
यह भी पढ़ें- DDU अस्पताल से वेंकटेश्वर हॉस्पिटल क्यों लाया जाएगा डिप्टी सेक्रेटरी का शव? कारण जानकर नहीं रुकेंगे आंसू
नवजोत के शव का अंतिम दर्शन करेगी पत्नी
पोस्टमार्टम के बाद नवजोत का शव द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उनकी पत्नी भर्ती है। वहां पति के शव का अंतिम दर्शन वह करेंगी। फिर वहां से शव को प्रताप नगर स्थित आवास पर लाया जाएगा। फिर यहां से शव अंतिम संस्कार के लिए बेरीवाला बाग स्थित श्मसान भूमि ले जाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।